मारपीट व छिनतई की प्राथमिकी दर्ज
बहेड़ी में एक महिला ने रंगदारी मांगने, मारपीट कर घायल करने और लूटपाट का आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई। आरोप है कि उन्होंने महिला की जमीन पर चारदीवारी बनवाने के दौरान रंगदारी...

बहेड़ी। बेलही के श्याम साहु की पत्नी रानी देवी ने रंगदारी में 51 हजार रुपये मांगने, मारपीट कर घायल करने व लूटपाट का आरोप लगाकर चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। आरोप लगाया है कि वह अपनी जमीन पर चारदीवारी दिलवा रही थी। इसी दौरान रामसेवक साह, रामबालक साहू, रामसोगारथ साहु व रीना देवी ने उनसे रंगदारी मांगी। विरोध करने पर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया। बचाने के क्रम में उनके ससुर रामचन्द्र साहु को भी मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपितों ने उनके गले से सोने का जेवर भी छीन लिया। थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि पुलिस जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।