International Women s Day Celebrated in Darbhanga with Empowering Programs by Jeevika समाज में महिलाओं की बढ़ रही भूमिका : डॉ. ऋचा, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsInternational Women s Day Celebrated in Darbhanga with Empowering Programs by Jeevika

समाज में महिलाओं की बढ़ रही भूमिका : डॉ. ऋचा

दरभंगा में जीविका की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. ऋचा गार्गी की अगुवाई में महिलाओं ने आत्मविश्वास और समाज में उनकी भूमिका को मजबूत...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 9 March 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
समाज में महिलाओं की बढ़ रही भूमिका : डॉ. ऋचा

दरभंगा। जीविका की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिलेभर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. ऋचा गार्गी के नेतृत्व में सभी 18 प्रखंडों के 69 संकुल संघों में आयोजित कार्यक्रमों में जिले की जीविका दीदियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। डीपीएम डॉ. गार्गी ने कहा कि महिला दिवस का भव्य आयोजन न केवल महिलाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला रहा, बल्कि समाज में उनकी बढ़ती भूमिका को भी मजबूती देने वाला साबित हुआ। जीविका दीदियों की मुस्कान और उनके आत्मनिर्भर बनने का संकल्प, इस महिला दिवस को वास्तव में सार्थक बना गया। बताया कि महिलाओं को जागरूक करने के लिए कई गतिविधियां आयोजित हुई, जिनमें घरेलू हिंसा, बाल लिंगानुपात और बाल विवाह जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष फोकस रहा। प्रखंड स्तर पर संकुल स्तरीय संघों के साथ-साथ ग्राम संगठनों स्तर पर भी जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया। संचार प्रबंधक राजा सागर ने बताया कि मेहंदी, रंगोली, विचार-विमर्श, वाद-विवाद, संगोष्ठी के साथ ही रस्साकस्सी, म्यूजिकल चेयर जैसी खेल गतिविधियों के साथ स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित प्रदर्शनियों का भी आयोजन हुआ। वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली दीदियों को पुरस्कृत किया गया।

प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले सामुदायिक संवर्ग के पांच सदस्यों को संकुल स्तरीय संघ ने सम्मानित किया। पंचायत स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम संगठनों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्रबंधक सह प्रखंड मेंटर, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, संकुल संघ नोडल और अन्य संबंधित कर्मी भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।