जाले से शामिल हुए दर्जनों कार्यकर्ता
जाले में जन सुराज उद्घोष कार्यक्रम का आयोजन प्रशांत किशोर द्वारा किया गया, जिसमें दो सौ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हायाघाट में एडीएम नीरज कुमार दास की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें मतदान प्रतिशत बढ़ाने...

जाले। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की ओर से सोमवार को मिथिला उच्च विद्यालय, मखनाही में जन सुराज उद्घोष कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में जन सुराज की राज्य कार्यकारिणी सदस्य आमना खातून के नेतृत्व में जाले विधानसभा क्षेत्र से दो सौ की संख्या में दो बस एवं अन्य वाहनों से कार्यकर्ता समर्थक मिथिला उच्च विद्यालय, मखनाही तक पहुंचे। वहां सभी ने प्रशांत किशोर की बातें सुनी। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हुई बैठक
हायाघाट। उत्क्रमित मध्य विद्यालय होरलपट्टी में सोमवार को हायाघाट विस क्षेत्र के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एडीएम नीरज कुमार दास की अध्यक्षता एवं बीडीओ निवेदिता और बहेड़ी बीडीओ शिल्पी कुमारी की उपस्थिति में बैठक हुई। इसमें एडीएम श्री दास ने छूटे हुए मतदाताओं का नाम निर्वाचन सूची में जोड़ने, बूथ स्तर पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने आदि पर विचार-विमर्श किया। मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो. चांद, रालोजपा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत झा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष गोविंद मंडल, राजद प्रखंड अध्यक्ष रईस अहमद सिद्दीकी, भाजपा के जयगोपाल चौधरी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।