बिहार में नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा एनडीए : ललन
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया है कि एनडीए बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा। दरभंगा में आयोजित बैठक में नेताओं ने प्रधानमंत्री...

दरभंगा। केंद्रीय पंचायती राज, मत्स्य, पशुपालन व डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने यह स्पष्ट कर दिया है कि एनडीए बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगा। इसमें अजेय बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी। ये बातें उन्होंने लनामिवि के जुबली हॉल में सोमवार को आयोजित एनडीए की तैयारी बैठक में कही। यह बैठक आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा को लेकर बुलायी गयी थी। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि दरभंगा एवं मिथिला के प्रति प्रधानमंत्री के प्रेम को देखते हुए आगामी सभा ऐतिहासिक होगी। आने वाले दिनों में बिहार से बाहर जा रहे लोग तो अपने राज्य में रोजगार पर लौटेंगे ही, साथ ही अन्य राज्यों के लोग भी बिहार आकर अपना रोजगार ढूंढेंगे और पाएंगे।
बिहार सरकार के पथ नर्मिाण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से दरभंगा एवं मिथिला को लगातार दी जा रही सौगात, मखाना के प्रति प्रेम एवं मुख्यमंत्री की ओर से प्रगति यात्रा में दरभंगा के लिए विकास की गंगा खोल दिए जाने से भी दरभंगा व मिथिला के लोग आह्लादित हैं। राजस्व व भूमि सुधार मंत्री सह नगर विधायक संजय सरावगी, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता, बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी, कुशेश्वरस्थान विधायक अमन भूषण हजारी, हायाघाट विधायक डॉ. रामचन्द्र साह, केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, अलीनगर विधायक मश्रिीलाल यादव व पूर्व विधान पार्षद प्रो. दिलीप कुमार चौधरी जी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो. आदत्यि नारायण मन्ना व संचालन जदयू जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल ने किया। कार्यक्रम में सभी घटक दलों के जिलाध्यक्ष व अन्य नेता
मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।