Panic in Alinagar After Shooting Incident Involving Post Office BPM Pankaj Mashri दसौत गोलीकांड में पुलिस को अब तक नहीं मिली कामयाबी, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPanic in Alinagar After Shooting Incident Involving Post Office BPM Pankaj Mashri

दसौत गोलीकांड में पुलिस को अब तक नहीं मिली कामयाबी

अलीनगर में पोस्ट ऑफिस के BPM पंकज मश्रि के पेट में गोली मारने की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। बुधवार रात जब पंकज अपने घर के बाहर बैठा था, तब बाइक सवार दो युवक आए और एक ने गोली मारकर भाग गए। पंकज...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 4 April 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
दसौत गोलीकांड में पुलिस को अब तक नहीं  मिली कामयाबी

अलीनगर। थाना क्षेत्र के दसौत-नन्हकार गांव निवासी कृष्ण मश्रि के पुत्र एवं पोस्ट ऑफिस के बीपीएम पंकज मश्रि उर्फ पप्पू के पेट में बीते रात को गोली मारने की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो चुकी है। गुरुवार को दिनभर हर तरफ इसकी खास चर्चाएं रही। बतादें कि बीते बुधवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे में जब जख्मी कर्मी पंकज मश्रि अपने आवासीय घर के बाहरी दरवाजे पर बैठकर कुछ कागजी काम कर रहा था। उसी क्रम में एक बाइक पर सवार तीन में दो युवक सड़क पर उतरकर उसके कास पहुंचा और पेन कार्ड के संबंध में बात करते हुए बीपीएम होने की पुष्टि किया। पुष्टि होते ही एक अपराधी कमर से पस्टिल निकालकर मारने की प्रयास किया तो जख्मी कर्मी जान बचाते हुए धक्का मारा। तब तक दूसरा अपराधी उसके पेट में गोली मारकर भागने लगा। इसी क्रम में उसका पस्टिल भी गिर गया। जख्मी कर्मी पस्टिल उठाना चाहा कि अपराधी मुड़कर पुनः गोली चलाने की प्रयास करते हुए पस्टिल उठाकर भाग खड़े हुए।

इधर भागते हुए अपराधी का पीछा करने की हम्मित जुटाकर जख्मी पंकज मश्रि हल्ला करते हुए करीब सौ मीटर तक उसका पीछा किया। इस बात भी फायरिंग किया गया। इतने में परिजन सहित आसपास के लोग भी दौड़कर पहुंचे। तब तक अपराधी कुर्सो नदियामी की दिशा में भागने में सफल रहा। इधर जख्मी हालात में अपराधी के पीछे दौड़ने के कारण जख्मी पंकज मश्रि मूर्छित होकर सड़क पर ही गिर गया। कुछ समय के लिए गोली चलने की आवाज होने और जख्मी के मृत्यु हो जाने की चर्चा से गांव में दहशत का माहौल हो गया। आनन फानन में परिजनों ने स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया जहान चिकत्सिकों ने पेट से गोली निकालने में कामयाब रहे। लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। इधर, इस मामले में थानाध्यक्ष विनय मश्रिा ने बताया कि बहुत हद तक सुराग मिलती हुई प्रतीत हो रही है। उम्मीद है कि जल्द ही अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।