Passengers Stranded as SpiceJet Suspends Direct Flights Between Darbhanga and Bengaluru संख्या बढ़ने के बजाय दो उड़ानें रद्द रहने से मायूसी, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPassengers Stranded as SpiceJet Suspends Direct Flights Between Darbhanga and Bengaluru

संख्या बढ़ने के बजाय दो उड़ानें रद्द रहने से मायूसी

दरभंगा और बेंगलुरु के बीच स्पाइस जेट की सीधी उड़ानें कई दिनों से ठप हैं, जिससे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इस कारण यात्रियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 3 April 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
संख्या बढ़ने के बजाय दो उड़ानें  रद्द रहने से मायूसी

दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। दरभंगा और बेंगलुरु के बीच स्पाइस जेट की सीधी उड़ान कई दिनों से ठप रहने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दोनों शहरों के बीच विमानों का परिचालन अचानक बंद कर दिए जाने के संबंध में विमानन कंपनी की ओर से अभी तक कोई वक्तव्य भी जारी नहीं किया गया है। वहीं दूसरी ओर विमानन कंपनी की दरभंगा और हैदराबाद के बीच भी विमान सेवा कई दिनों से बंद है। इससे यात्री कंपनी की मंशा को लेकर सवाल उठाने लगे हैं। समर शेड्यूल में 30 मार्च से 25 अक्तूबर दरभंगा एयरपोर्ट से रोजाना 22 विमानों की आवाजाही की घोषणा की गई है। विमानों की संख्या बढ़ने के बजाय बेंगलुरु की फ्लाइट रद्द किए जाने और हैदराबाद की दूसरी फ्लाइट की आवाजाही नहीं होने से यात्रियों की संख्या में कमी आने लगी है। पूर्व में रोजाना करीब ढाई हजार यात्री आवाजाही करते थे। ये संख्या घटकर करीब दो हजार पहुंच गई है।

बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान सेवा ठप होने से यात्रियों को एक बार फिर पटना एयरपोर्ट का रुख करना पड़ रहा है। समर शेड्यूल में दरभंगा एयरपोर्ट से अन्य शहरों के लिए रोजाना दो दर्जन से अधिक उड़ानों को स्लॉट दिया गया है। हालांकि उड़ानों की संख्या बढ़ने से पूर्व ही कई विमानों का परिचालन अचानक बंद कर दिए जाने से यात्रियों के बीच संशय की स्थिति बनी हुई है।

दरभंगा एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों तक यात्रा करने के लिए करीब दर्जन भर जिलों से लोग यहां पहुंचते हैं। दरभंगा और बेंगलुरु के बीच सीधी विमान सेवा ठप रहने से उन्हें यात्रा के लिए विकल्प तलाशने पड़ रहे हैं। यात्रियों को समय भी ज्यादा लग रहा है और राशि भी दोगुनी से अधिक खर्च करनी पड़ रही हैं। इनडायरेक्ट विमानों से मुंबई, दिल्ली और कोलकाता होकर बेंगलुरु पहुंचने में यात्रियों को 10 घंटे से अधिक समय लग रहा है। वहीं हैदराबाद होकर जाने में करीब पांच घंटे लग रहे हैं। इस वजह से काफी संख्या में यात्री बेंगलुरु के लिए सीधी विमान सेवा के लिए पटना एयरपोर्ट का रुख करने लगे हैं। इनडायरेक्ट फ्लाइट से यात्रा करने में उन्हें 10 हजार से अधिक राशि खर्च करनी पड़ रही है। दरभंगा एयरपोर्ट से बुधवार को 12 जोड़ी विमानों का परिचालन हुआ। दरभंगा और बेंगलुरु के बीच अक्सर यात्रा करने वाले आलोक कुमार ने बताया कि अचानक सीधी उड़ान की सुविधा रद्द किया जाना समझ से पड़े है। काफी दिनों तक ठप रहने के बाद बेंगलुरु के लिए सीधी फ्लाइट दोबारा शुरू की गई थी। अचानक रद्द किए जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।