हैदराबाद की फ्लाइट का लगातार पांचवें दिन नहीं हुआ परिचालन
दरभंगा और हैदराबाद के बीच स्पाइसजेट की विमान सेवा लगातार पांचवें दिन रद्द रही। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा और स्पाइसजेट ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बावजूद, अन्य उड़ानें जैसे नई...

दरभंगा। दरभंगा और हैदराबाद के बीच स्पाइसजेट की विमान सेवा शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन भी रद्द रही। इस नई फ्लाइट की घोषणा के बाद से ही इसका का परिचालन अनियमित है। इस वजह से यात्री इसमें बुकिंग कराने से कतराने लगे हैं। रोज शेड्यूल में शामिल किए जाने के बावजूद फ्लाइट का परिचालन ठप रहने को लेकर भी स्पाइसजेट की ओर से भी कोई वक्तव्य नहीं दिया जा रहा है। पिछले पांच दिनों के दौरान भी इस फ्लाइट को शेड्यूल में रखा गया था। बावजूद इसके हैदराबाद से फ्लाइट यहां नहीं पहुंची। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस फ्लाइट को लेकर यात्रियों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर हैदराबाद और दरभंगा के बीच एक अन्य फ्लाइट का परिचालन निर्धारित समय के अनुसार हुआ। इसके अलावा दरभंगा से नई दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और मुंबई के बीच सात जोड़ी विमानों का परिचालन हुआ। दिल्ली से स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 751 करीब दो घंटे की देर से दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंची। वहीं, मुंबई से फ्लाइट निर्धारित समय से काफी पहले दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड कर गई।
बता दें कि स्पाइसजेट की ओर से हैदराबाद के लिए दूसरे फ्लाइट शुरू किये जाने से लोगों में उत्साह का संचार हुआ था। लेकिन इस फ्लाइट को पिछले कई दिनों से लगातार रद्द किये जाने से होली के बाद काम पर लौटनेवालों की परेशानी बढ़ गई है। इससे हवाई यात्रियों में नाराजगी देखी जा रही है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।