पेयजल किल्लत व जर्जर सड़कों की समस्या से जूझ रहे शिवधारा के लोग
शिवधारा मोहल्ला, दरभंगा में लोग पेयजल किल्लत और खस्ताहाल सड़कों से परेशान हैं। बरसात में जलजमाव और गर्मी में जल संकट की समस्याएं वर्षों से बनी हुई हैं। केवल एक सार्वजनिक सबमर्सिबल से काम चलाना मुश्किल...

शिवधारा मोहल्ला दरभंगा नगर निगम के वार्ड नंबर एक का हिस्सा है। पास में स्थित बाजार समिति में रोज हजारों की संख्या में लोग आते हैं। यहां के लोग पेयजल किल्लत व खस्ताहाल सड़कों की समस्या से जूझ रहे हैं। मोहल्लेवासियों का कहना है कि बरसात में जलजमाव तो गर्मी में जल संकट का वर्षों से निदान नहीं हो रहा है। लोग बताते हैं कि इस बार भी गर्मी आते ही भूगर्भीय जलस्तर घटने से चापाकल व मोटर पंप सूख चुके हैं। मोहल्ले में एकमात्र सार्वजनिक सबमर्सिबल गड़ा है जिससे लोग बमुश्किल अपनी जरूरतें पूरी कर पाते हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी नगर निगम के अधिकारी इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इससे लोगों में नगर निगम के प्रति आक्रोश है। हर के शिवधारा मोहल्ले में बुनियादी सुविधाएं अस्तव्यस्त हैं। खास्ताहाल सड़कें, खुले नाले, अतिक्रमण व पेयजल किल्लत से लोग परेशान हैं। मोहल्लेवासियों का कहना है कि बरसात में जलजमाव तो गर्मी में जल संकट का वर्षों से निदान नहीं हो रहा है। लोग बताते हैं कि इस बार भी गर्मी आते ही भूगर्भीय जलस्तर घटने से चापाकल व मोटर पंप सूख चुके हैं। मोहल्ले में एकमात्र सार्वजनिक सबमर्सिबल गड़ा है जिससे लोग बमुश्किल अपनी जरूरतें पूरी कर पाते हैं। इस स्थिति के लिए लोग नगर निगम की व्यवस्था को जिम्मेवार करार देते हैं। लोग बताते हैं कि वार्ड पार्षद को छोड़कर एक भी निगम अधिकारी सुविधाओं का निरीक्षण करने नहीं आते हैं। यही वजह है कि डेढ़ साल गुजरने के बाद भी नल-जल योजना कार्य बुडको पूर्ण नहीं कर पाया है। इसका खामियाजा शिवधारा मोहल्ले के लोग भुगत रहे हैं। लोग बताते हैं कि घरों में नल नहीं लग पाया, उल्टे वाटर पाइप बिछाने के लिए सड़क तोड़ दी गई है। जगह-जगह गड्ढे बने हैं। इसकी मरम्मत भी निर्माण एजेंसी नहीं कर रही है। इससे आने-जाने में लोग दिक्कतें झेलते हैं। मोहल्ले के मो. मिराज उर्फ जूही, मो. अकबर, मो. कलीम, मो. असगर अस्लम, मो. जहांगीर, मो. मुस्तकीम आदि बताते हैं कि शिवधारा के कई हिस्सों में सड़क-नाला जैसी सुविधा मिली है, पर कमियां हैं। इससे बरसात में होने वाले जलजमाव की समस्या का हल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि हल्की वर्षा से मोहल्ले में घुटनेभर पानी लग जाता है। मस्जिद आने-जाने के लिए गंदे पानी से गुजरना पड़ता है। मुहल्ले में सड़क व नाले निर्माण का वर्षों से खाली आश्वासन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि मोहल्ले में नया नाला बनाकर मेन रोड के नाले से मिलाने की जरूरत है, तभी जलजमाव से मुक्ति मिलेगी। आठ करोड़ की लागत से होगा सड़क-नालों का निर्माण: शिवधारा मोहल्ला दरभंगा नगर निगम के वार्ड नंबर एक का हिस्सा है। वार्ड एक के पार्षद प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू खान बताते हैं कि शिवधारा मोहल्ले के विकास का रोडमैप तैयार है और अलीनगर से शिवधारा तक जगह-जगह सड़क-नालों का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए नगर विधायक सह भूमि सुधार व राजस्व मंत्री संजय सरावगी की पहल पर आठ करोड़ की योजना स्वीकृत हुई है। साथ ही मेयर व नगर आयुक्त ने भी करोड़ों की योजना को स्वीकृति दी है। जल्द ही सड़क व नाले निर्माण का कार्य आरंभ होगा। उन्होंने बताया कि सड़क के साथ नाले इस तरह बनेंगे कि आसानी से बरसाती पानी की निकासी हो जाएगी। साथ ही नल-जल योजना का कार्य पूर्ण करने के लिए बुडको पर दबाव बनाया जा रहा है। गर्मी खत्म होने से पहले शिवधारा मोहल्ले के सभी घरों में नल का कनेक्शन लगेगा। नगर निगम और प्रशासन को इन सब समस्याओं के समाधान के लिए महती प्रयास करना चाहिए। इन समस्याओं से छुटकारा मिलने के बाद ही मोहल्ला के लोग नाम के अनुकूल खुश रह सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।