Eight children of a family drowned in Sasaram Bihar many dead bodies recovered सासाराम में तीन लड़कियां समेत एक परिवार के 8 बच्चे डूबे, अबतक पांच के शव बरामद; दो की तलाश, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsEight children of a family drowned in Sasaram Bihar many dead bodies recovered

सासाराम में तीन लड़कियां समेत एक परिवार के 8 बच्चे डूबे, अबतक पांच के शव बरामद; दो की तलाश

सभी बच्चे एक ही परिवार के थे। घटना के संबंध में प्रत्याशदर्शियो ने बताया कि सभी बच्चे सोन नदी में नहा रहे थे। तभी एक बच्चा डूबने लगा। उसको डूबते देख सभी बच्चे बचाने के लिए गहरे पानी मे चले गए। जिससे सभी डूब गए।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 Oct 2024 05:34 PM
share Share
Follow Us on
सासाराम में तीन लड़कियां समेत एक परिवार के 8 बच्चे डूबे, अबतक पांच के शव बरामद; दो की तलाश

बिहार के सासाराम से बड़ी खबर है। आठ बच्चे नहाने के दौरान डूब गए। इनमें से पांच के शव अभी तक बरामद कर लिए गए हैं जबकि एक बच्चा प्रयास करके बाहर निकल गया। सभी बच्चे सोन नदी में डूब गए। घटना रोहतास थाना क्षेत्र के तुम्बा गांव की है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक डूबने वाले सात बच्चों में तीन लड़कियां और चार लड़के शामिल हैं। घटना स्थल पर भारी भीड़ लगी है। इन सभी बच्चों के परिवारों में कोहराम मच गया है। गोताखोरों की मदद से दो बच्चों की तलाश की जा रही है। प्रशासन की टीम भी पहुंच गई है।

जानकारी के मुताबिक सभी बच्चे एक ही परिवार के थे। घटना के संबंध में प्रत्याशदर्शियो ने बताया कि सभी बच्चे सोन नदी में नहा रहे थे। तभी एक बच्चा डूबने लगा। उसको डूबते देख सभी बच्चे बचाने के लिए गहरे पानी मे चले गए। जिससे सभी डूब गए। ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची रोहतास पुलिस प्रशासन और स्थानीय गोताखोरों के मदद से खोजबीन की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि डूबने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घटना के वक्त मौके पर बच्चे ही थे और सभी के सभी डूब गए। हल्ला होने पर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे। लेकिन बच्चों की सही संख्या को लेकर किसी ने ठोस बयान हीं दिया। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार के आठ बच्चे गायब हैं।

इस मामले में रोहतास डीएम उदिता सिंह ने कहा कि मरने वाले सभी बच्चों की उम्र 8 साल से 13 साल के बीच है। सभी ग्रामीण कृष्णा गोंड़ के परिवार के थे। उनकी बेटी रांची से आई हुई थी। डूबकर मरने वालों में उसके चार बेटे शामिल हैं। नदी में डूबे दो बच्चों की तलाश एनडीआरएफ कर रही है।

इनकी हुई मौत

निधि कुमारी 12 वर्षीय पिता नंदू गोंड

नव्या कुमारी 13 वर्षीय पिता नंदू गोंड

पवन कुमार 7 वर्षीय पिता नंदू गोंड

राजू कुमार 12 वर्षीय पिता कृष्णा गोंड

विवेक कुमार 12 वर्षीय हीरालाल गोंड

ये हैं लापता

गुनगुन कुमारी 8 वर्षीय पिता नंदू गोंड ( लापता)

अभय कुमार 10 वर्षीय केदार गोंड ( लापता)