स्मार्ट मीटर रिचार्ज न होने पर कट गई है बिजली, तो घबराएं नहीं; पावर कंपनी ने दी बड़ी राहत
बिजली कंपनी ने बिहार के विभिन्न जिलों में रहने वाले ऐसे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है, जिनके घर या दुकान की बिजली इसलिए काट दी गई क्योंकि उन्होंने स्मार्ट मीटर में रिचार्ज नहीं किया, या फिर बिजली बिल बकाया था।

नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अगर स्मार्ट मीटर में रिचार्ज न होने, या फिर बकाया राशि अधिक होने की वजह से बिजली कनेक्शन काट दिया गया है, तो ग्राहक चिंता न करें। पावर कंपनी ने बकाया कटौती की प्रक्रिया में संशोधन करने का फैसला लिया है। इससे उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में रहने वाले दो लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को राहत मिली है।
नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने उन उपभोक्ताओं की बिजली पुनः जोड़ने का निर्णय लिया है, जिनका कनेक्शन स्मार्ट मीटर रिचार्ज न होने या ज्यादा बिल बकाया होने के चलते काट दिया गया था। कंपनी के इस फैसले से मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों के उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।
यहां एम/एस सिक्योर लिमिटेड स्मार्ट मीटरिंग इंस्टॉलेशन एजेंसी के रूप में कार्यरत है। इन जिलों में लगभग 2.17 लाख उपभोक्ताओं की बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज न होने और अधिक बकाया राशि के कारण कट गई थी। अब इनकी बिजली पुनः बहाल कर दी जाएगी।
बता दें कि बिहार में तेजी से बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। पिछले दिनों ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने विधानसभा में विभाग के बजट पर बोलते हुए कहा था कि राज्य में 65 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। इस मामले में बिहार देश के अग्रणी राज्यों में है। उन्होंने यह भी कहा कि स्मार्ट मीटर पर जो सवाल उठाए गए, उनपर कोर्ट से क्लीन चिट भी मिल चुकी है।