Electricity cut due to non recharge smart meter do not panic Power company gives big relief स्मार्ट मीटर रिचार्ज न होने पर कट गई है बिजली, तो घबराएं नहीं; पावर कंपनी ने दी बड़ी राहत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Electricity cut due to non recharge smart meter do not panic Power company gives big relief

स्मार्ट मीटर रिचार्ज न होने पर कट गई है बिजली, तो घबराएं नहीं; पावर कंपनी ने दी बड़ी राहत

बिजली कंपनी ने बिहार के विभिन्न जिलों में रहने वाले ऐसे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है, जिनके घर या दुकान की बिजली इसलिए काट दी गई क्योंकि उन्होंने स्मार्ट मीटर में रिचार्ज नहीं किया, या फिर बिजली बिल बकाया था।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 20 March 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on
स्मार्ट मीटर रिचार्ज न होने पर कट गई है बिजली, तो घबराएं नहीं; पावर कंपनी ने दी बड़ी राहत

नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अगर स्मार्ट मीटर में रिचार्ज न होने, या फिर बकाया राशि अधिक होने की वजह से बिजली कनेक्शन काट दिया गया है, तो ग्राहक चिंता न करें। पावर कंपनी ने बकाया कटौती की प्रक्रिया में संशोधन करने का फैसला लिया है। इससे उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में रहने वाले दो लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को राहत मिली है।

नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने उन उपभोक्ताओं की बिजली पुनः जोड़ने का निर्णय लिया है, जिनका कनेक्शन स्मार्ट मीटर रिचार्ज न होने या ज्यादा बिल बकाया होने के चलते काट दिया गया था। कंपनी के इस फैसले से मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों के उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।

यहां एम/एस सिक्योर लिमिटेड स्मार्ट मीटरिंग इंस्टॉलेशन एजेंसी के रूप में कार्यरत है। इन जिलों में लगभग 2.17 लाख उपभोक्ताओं की बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज न होने और अधिक बकाया राशि के कारण कट गई थी। अब इनकी बिजली पुनः बहाल कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:बिहार में सस्ती हुई बिजली, ऊर्जा मंत्री ने बताया प्रति यूनिट कितने दाम घटे

बता दें कि बिहार में तेजी से बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। पिछले दिनों ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने विधानसभा में विभाग के बजट पर बोलते हुए कहा था कि राज्य में 65 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। इस मामले में बिहार देश के अग्रणी राज्यों में है। उन्होंने यह भी कहा कि स्मार्ट मीटर पर जो सवाल उठाए गए, उनपर कोर्ट से क्लीन चिट भी मिल चुकी है।