Electricity become cheaper in Bihar Energy Minister tells how much price per unit decreased बिहार में सस्ती हुई बिजली, ऊर्जा मंत्री ने विधानसभा में बताया प्रति यूनिट कितने दाम घटे, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Electricity become cheaper in Bihar Energy Minister tells how much price per unit decreased

बिहार में सस्ती हुई बिजली, ऊर्जा मंत्री ने विधानसभा में बताया प्रति यूनिट कितने दाम घटे

बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य में बिजली पर भारी सब्सिडी दी जा रही है। अन्य राज्यों के मुकाबले यहां बिजली काफी सस्ती है। उन्होंने बताया कि लाभ कमाने वाली कंपनियों ने बिजली दरों में कटौती की है।

Jayesh Jetawat अरुण कुमार, एचटी, पटनाWed, 19 March 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में सस्ती हुई बिजली, ऊर्जा मंत्री ने विधानसभा में बताया प्रति यूनिट कितने दाम घटे

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिली है। राज्य में बिजली सस्ती हो गई है। राज्य के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बुधवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लाभ कमाने वाली बिजली कंपनियों ने बिजली के दाम में 15 पैसे प्रति यूनिट की कटौती की है। उन्होंने राज्य में जल्द ही 1263 बिजली घरों के अतिरिक्त 250 और पावर हाउस खोलने का ऐलान किया। मंत्री ने दावा किया कि इससे बिहार में ऊर्जा की स्थिति और बेहतर होगी।

बिजली की दरों में यह कमी इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि विपक्ष लगातार चुनावी साल में मुफ्त बिजली की मांग कर रहा है। आरजेडी ने तो महागठबंधन सरकार बनने पर 200 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा भी कर दिया है। हालांकि, नीतीश सरकार हमेशा से कहती रही है कि वह पहले से ही बिजली पर भारी सब्सिडी दे रही है। इससे राज्य भर के उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध हो रही है। बिहार विधानसभा में बोलते हुए ऊर्जा मंत्री ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत 15,343 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई है।

20 साल में 12 गुना बढ़ गए बिजली उपभोक्ता

बिहार विधानसभा में ऊर्जा विभाग के 13484.35 करोड़ रुपये के बजट प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। इस पर सरकार का जवाब दे रहे ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिहार में साल 2005 में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या महज 17 लाख थी, जो अब बढ़कर 2.12 करोड़ हो गई है। दो दशक पहले प्रति व्यक्ति बिजली की खपत 70 यूनिट होती थी, वो भी पांच गुना से ज्यादा बढ़कर 363 यूनिट हो गई है। मंत्री ने कहा कि राज्य में ऊर्जा उत्पादन के संसाधनों का विस्तार किया जाएगा। सौर ऊर्जा पर भी फोकस किया जा रहा है। इससे आने वाले सालों में ऊर्जा उत्पादन में अच्छी बढ़ोतरी होगी।

ये भी पढ़ें:मुफ्त बिजली, पेंशन और माई बहन, तेजस्वी के तरकश में कई तीर; बिहार चुनाव पर निशाना

स्मार्ट मीटर पर लगातार उठ रहे सवालों पर बोलते हुए मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि इस मामले पर अदालत से क्लीन चिट मिल चुकी है। बिहार में 62 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। इस उपलब्धि के लिए बिहार को केंद्र से पुरस्कार भी मिल चुका है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार किसानों को सस्ती दर पर निर्बाध बिजली देने के लिए प्रतिबद्ध है। सिंचाई के लिए किसानों को बिजली पर 92 प्रतिशत की छूट मिलती है। उन्हें 55 पैसा प्रति यूनिट की दर पर बिजली मुहैया कराई जा रही है, जो डीजल के दामों से 10 गुना कम है।