रेड के 24 घंटे बाद भी विधायक रीतलाल का सुराग नहीं, बिहार समेत कई राज्यों में पुलिस-STF का छापा
पुलिस के रडार पर रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव सहित अन्य लोग भी हैं। पुलिस उनकी भी सरगर्मी से तलाश कर रही है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस की विधायक सहित आरोपितों के खाते पर भी नजर है। लिहाजा सभी के बैंक खाते और जमीन में निवेश के दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।

बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में आरोपित राजद विधायक रीतलाल यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बिहार सहित अन्य राज्यों में भी छापेमारी कर रही है। पुलिस को आशंका है कि गिरफ्तारी के डर से विधायक बिहार से बाहर भी जा सकते हैं। हालांकि कई जगह दबिश डालने के बावजूद अब तक विधायक का सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस के रडार पर रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव सहित अन्य लोग भी हैं। पुलिस उनकी भी सरगर्मी से तलाश कर रही है। सिटी एसपी पश्चिम सरथ आरएस ने बताया कि आरोपितों की तलाश जारी है। फिलहाल कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस की विधायक सहित आरोपितों के खाते पर भी नजर है। लिहाजा सभी के बैंक खाते और जमीन में निवेश के दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। रुपये के स्रोत की जानकारी के लिए आयकर विभाग से मदद मांगी गई है। धन संग्रह की पुख्ता जानकारी मिलने पर आरोपितों पर पीएमएलए के तहत भी मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। वहीं, पुलिस कोर्ट से रीतलाल का वारंट लेने के अलावा अवैध तरीके से अर्जित उनकी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई कर सकती है। मालूम हो कि शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक निवासी बिल्डर कुमार गौरव ने विधायक रीतलाल यादव उनके भाई समेत चार आरोपितों के खिलाफ खगौल थाने में रंगदारी मांगने की शिकायत दर्ज कराई है। कुछ अन्य लोगों के साथ भी ऐसी घटना पुलिस के संज्ञान में आई थी।
सूत्रों के मुताबिक विधायक के घर में पुलिस को गैर-लाइसेंसी आधुनिक हथियार होने की सूचना भी मिली थी। जिसके बाद पुलिस और एसटीएफ की टीम ने बीते शुक्रवार को विधायक कोथवां स्थित पैतृक घर में छापेमारी की थी। हालांकि वहां से न तो किसी आरोपितों की गिरफ्तारी हो सकी थी और न ही कोई हथियार मिला था। हालांकि रुपये और चेक जरूर बरामद हुए हैं। बताया जाता है कि पुलिस की कार्रवाई की भनक विधायक और अन्य आरोपितों को पहले ही लग गई थी।