मेरे पति का एनकाउंटर करने आए थे, इतनी फोर्स तो... बोलीं राजद विधायक रीतलाल की पत्नी
राजद विधायक रीतलाल यादव के घर शुक्रवार को हुई पुलिस रेड पर पत्नी रिंकू कुमारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होने कहा कि पुलिस उनके पति की हत्या के इरादे से आई थी। बीते 6 महीने से ये लोग पीछे लगे हैं। इतनी फोर्स के साथ तो कार्रवाई आतंकवादी के खिलाफ होती है।

लालू यादव की पार्टी आरजेडी के दानापुर से विधायक रीतलाल यादव के कई ठिकानों पर पुलिस और एसटीएफ ने छापा मारा था। इस दौरान उनके घर पर 6 घंटे तक रेड चली थी। इस दौरान 500 पुलिसकर्मी इस कार्रवाही में शामिल हुए थे। पुलिस साढ़े 10 लाख कैश, लाखों रुपए के ब्लैंक चेक और जमीन के कागजात बरामद किए थे। अब इस मामले पर विधायक रीतलाल की पत्नी रिंकू कुमारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
रीतलाल की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पति की हत्या करने के लिए ये लोग 6 महीने से लगे हुए हैं। उनको कल मालूम था कि मेरे पति घर पर हैं। इसलिए पूरी तैयारी के साथ मेरे घर पर आए थे। पुलिस की यह योजना थी कि विधायक को मारकर उनके हाथ में बंदूक थमा कर एनकाउंटर का रूप दिया जाए। 6 महीने बाद बिहार में विधानसभा चुनाव है। ये लोग चाहते हैं कि किसी तरह रीतलाल यादव को खत्म कर दिया जाए।
रिंकू कुमारी ने कहा कि जिनती फोर्स आतंकवादी और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में जाती है, उतनी फोर्स के साथ तरह हमारे घर पर छापा मारा गया। इतनी फोर्स विधायक जी के घर आने की क्या जरूरत थी। यहां बॉर्डर की लड़ाई तो हो नहीं रही थी, जो इतनी पुलिस फोर्स घर पर आई। उन्होने आरोप लगाया कि जांच के दौरान बेटी की शादी के गिफ्ट को फाड़ कर सारा पैसा निकाल लिया गया। 3 लाख 30 हजार रुपये लिफाफे से निकाले गए।
आपको बता दें शुक्रवार को बिल्डर से रंगदारी मांगने की शिकायत मिलने के बाद पटना पुलिस, एसटीएफ और एटीएस की टीम ने राजद विधायक रीतलाल यादव के घर सहित अन्य ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की थी। दोपहर साढ़े बारह बजे पुलिस के पांच सौ जवान रीतलाल यादव के कोथवा गांव स्थित घर मां सुमित्रा सदन, पुराना घर व विधायक के कार्यालय को चारों ओर से घेर लिया। उनके एक नजदीकी व्यक्ति के आवास व रूपसपुर थाना क्षेत्र के अभियंता नगर में महाजन मेंशन अपार्टमेंट में भी छापेमारी की गई। एसटीएफ और एटीएस के स्पेशल कमांडो ने विधायक के घर की मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली। चप्पे-चप्पे को खंगाला गया। पुलिस विधायक का पता लगा रही थी लेकिन वे घर में नहीं मिले।