Flag hoisted upside down national anthem insulted JDU got angry after showing Lalu Rabri photo उलटा झंडा फहराया, राष्ट्रगान का अपमान किया; लालू-राबड़ी का फोटो दिखाकर भड़की जेडीयू, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Flag hoisted upside down national anthem insulted JDU got angry after showing Lalu Rabri photo

उलटा झंडा फहराया, राष्ट्रगान का अपमान किया; लालू-राबड़ी का फोटो दिखाकर भड़की जेडीयू

राष्ट्रगान विवाद को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच जेडीयू एमएलएसी नीरज कुमार ने साल 1997 और 2002 के लालू-राबड़ी के फोटो दिखाकर राष्ट्रगान के अपमान और उलटा झंडा लहराने का आरोप लगाया है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 21 March 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
उलटा झंडा फहराया, राष्ट्रगान का अपमान किया; लालू-राबड़ी का फोटो दिखाकर भड़की जेडीयू

राष्ट्रगान विवाद को लेकर आरजेडी और जेडीयू आमने सामने आ गई है। विधानसभा में भी विपक्ष ने इस मामले पर जमकर हंगामा काटा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से देश की 140 करोड़ जनता से माफी मांगने की मांग की है। और मुख्यमंत्री को रिटायर हो जाने की बात कही। अब इस मामले पर जेडीयू ने पलटवार किया है। लालू यादव और राबड़ी देवी की पुरानी फोटो दिखाते हुए राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाया।

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि 26 जनवरी 2002 की फोटो दिखाते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री राबड़ी देवी हुआ करती थीं, और पटना के गांधी मैदान झंडोत्तोलन हो रहा था। राष्ट्रगान गया जा रहा था। सभी लोग खड़े थे, लेकिन राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव दोनों पति-पत्नी बैठे हुए थे। तब भी हंगामा हुआ था। इसके बाद 1997 की फोटो दिखाते हुए बताया है कि उस वक्त की बात है, जब लालू यादव मुख्यमंत्री थे। तब उन्होने उलटा तिरंगा फहरा दिया था। जिसका मामला इंदौर में दर्ज हुआ था, नीतीश कुमार तो स्वतंत्रता सेनानी के बेटे हैं, उनके अंदर स्वतंत्रता सेनानी का खून है, घोटालेबाज का नहीं है।

ये भी पढ़ें:नीतीश के राष्ट्रगान विवाद को जनता के बीच ले जाएगी आरजेडी, हर जिले में पुतला दहन
ये भी पढ़ें:नीतीश राष्ट्रगान विवाद; तेजस्वी ने पूछा- कहां गायब हैं दोनों डिप्टी सीएम
ये भी पढ़ें:सीएम पर तेजस्वी के तंज पर जेडीयू भड़का, नीरज बोले- नीतीश सजायाफ्ता के बेटे नहीं
ये भी पढ़ें:राष्ट्रगान का अपमान मत करिए; जन गण मन के बीच नीतीश के हंसने पर RJD का हमला

आपको बता दें राष्ट्रगान के मुद्दे पर शुक्रवार को भारी हंगामे के चलते बिहार विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। वहीं विपक्षी दलों के नेताओं ने सदन के बाहर और अंदर जमकर हंगामा किया।