उलटा झंडा फहराया, राष्ट्रगान का अपमान किया; लालू-राबड़ी का फोटो दिखाकर भड़की जेडीयू
राष्ट्रगान विवाद को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच जेडीयू एमएलएसी नीरज कुमार ने साल 1997 और 2002 के लालू-राबड़ी के फोटो दिखाकर राष्ट्रगान के अपमान और उलटा झंडा लहराने का आरोप लगाया है।

राष्ट्रगान विवाद को लेकर आरजेडी और जेडीयू आमने सामने आ गई है। विधानसभा में भी विपक्ष ने इस मामले पर जमकर हंगामा काटा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से देश की 140 करोड़ जनता से माफी मांगने की मांग की है। और मुख्यमंत्री को रिटायर हो जाने की बात कही। अब इस मामले पर जेडीयू ने पलटवार किया है। लालू यादव और राबड़ी देवी की पुरानी फोटो दिखाते हुए राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाया।
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि 26 जनवरी 2002 की फोटो दिखाते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री राबड़ी देवी हुआ करती थीं, और पटना के गांधी मैदान झंडोत्तोलन हो रहा था। राष्ट्रगान गया जा रहा था। सभी लोग खड़े थे, लेकिन राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव दोनों पति-पत्नी बैठे हुए थे। तब भी हंगामा हुआ था। इसके बाद 1997 की फोटो दिखाते हुए बताया है कि उस वक्त की बात है, जब लालू यादव मुख्यमंत्री थे। तब उन्होने उलटा तिरंगा फहरा दिया था। जिसका मामला इंदौर में दर्ज हुआ था, नीतीश कुमार तो स्वतंत्रता सेनानी के बेटे हैं, उनके अंदर स्वतंत्रता सेनानी का खून है, घोटालेबाज का नहीं है।
आपको बता दें राष्ट्रगान के मुद्दे पर शुक्रवार को भारी हंगामे के चलते बिहार विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। वहीं विपक्षी दलों के नेताओं ने सदन के बाहर और अंदर जमकर हंगामा किया।