Nitish national anthem controversy Tejashwi asked where are both deputy CMs missing lashed out at BJP नीतीश राष्ट्रगान विवाद; तेजस्वी ने पूछा- कहां गायब हैं दोनों डिप्टी सीएम, बीजेपी पर बरसे, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish national anthem controversy Tejashwi asked where are both deputy CMs missing lashed out at BJP

नीतीश राष्ट्रगान विवाद; तेजस्वी ने पूछा- कहां गायब हैं दोनों डिप्टी सीएम, बीजेपी पर बरसे

राष्ट्रगान के मामले पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के साथ-साथ बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री लाडले हैं, मगर राष्ट्रगान के अपमान के मुद्दे पर उन्होंने एक ट्वीट भी नहीं किया। भाजपा के दो-दो उप मुख्यमंत्री हैं, मगर वो भी घटना पर कुछ नहीं बोल रहे हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 21 March 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on
नीतीश राष्ट्रगान विवाद; तेजस्वी ने पूछा- कहां गायब हैं दोनों डिप्टी सीएम, बीजेपी पर बरसे

राष्ट्रगान को लेकर बिहार में नया सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है। विपक्ष लगातार स मुद्दे पर सीएम नीतीश को घेरे हुए है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तो मुख्यमंत्री को रिटायरमेंट लेने तक की बात कह दी। इस मामले पर उन्होने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री लाडले हैं, मगर राष्ट्रगान के अपमान के मुद्दे पर उन्होंने एक ट्वीट भी नहीं किया। भाजपा को बड़का नौटंकी पार्टी बताते हुए कहा इनके दो-दो उप मुख्यमंत्री हैं, मगर वो भी घटना पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। पता नहीं कहां गायब हो गए हैं।

तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया है, उन्हें देश की 140 करोड़ की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। हमें उनके स्वास्थ्य की चिंता है, मगर राष्ट्रगान का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। आज देश की 140 करोड़ जनता का सिर शर्म से झुक गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के खिलाफ उन्होंने विधानसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव भी दिया है और मांग की है कि सभी कार्य रोक कर इस पर बहस होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:सीएम पर तेजस्वी के तंज पर जेडीयू भड़का, नीरज बोले- नीतीश सजायाफ्ता के बेटे नहीं
ये भी पढ़ें:राष्ट्रगान का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान; नीतीश के वीडियो पर विधानसभा में बवाल
ये भी पढ़ें:राष्ट्रगान का अपमान मत करिए; जन गण मन के बीच नीतीश के हंसने पर RJD का हमला

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राष्ट्रगान के अपमान के पर तीन साल की सजा का प्रावधान है। उन्होंने मांग की की दोनों उपमुख्यमंत्री पर भी मुकदमा होना चाहिए और मुख्यमंत्री राष्ट्र से माफी मांगें। दूसरी ओर विधान परिषद पोर्टिको में भी विपक्ष के नेताओं ने राबड़ी देवी के नेतृत्व में इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया। आपको बता दें एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के बीच सीएम नीतीश कुमार उनके ठीक बगल में खड़े दीपक कुमार से बातचीत करते नजर आए थे।

जिसका वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने उनपर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाया। जिसको लेकर विधानसभा के बाहर और भीतर दोनों ही सदनों में विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाकर मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। शनिवार को विपक्ष एकजुट होकर पूरे बिहार में नीतीश कुमार के खिलाफ सड़क पर उतरेगा। अगर नीतीश कुमार माफी नहीं मांगते हैं तो विपक्ष रविवार को राजभवन मार्च भी करेगा।