पीएम मोदी की सभा में भीड़ जुटाओ, टिकट पाओ... ललन सिंह की विधायकों को दो-टूक
केंद्रीय मंत्री एवं जेडीयू नेता ललन सिंह ने एनडीए के विधायकों और टिकट दावेदारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार के मधुबनी में प्रस्तावित सभा में भीड़ जुटाने का टास्क सौंपा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे को लेकर एनडीए ने तैयारी तेज कर दी है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता भी पीएम मोदी की 24 अप्रैल को मधुबनी में प्रस्तावित सभा में भीड़ जुटाने में लगे हुए हैं। केंद्रीय मंत्री एवं जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह ने तो एनडीए के विधायकों और आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट दावेदारों को अल्टीमेटम भी दे दिया है। उन्होंने कहा कि अगर टिकट चाहिए तो पीएम मोदी की सभा में अपनी विधानसभा से कम से कम 5 हजार लोगों की भीड़ जुटाकर क्षमता दिखानी होगी।
पीएम नरेंद्र मोदी मधुबनी जिले के झंझारपुर में 24 अप्रैल को एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम की यह रैली अहम मानी जा रही है। इसमें मधुबनी के अलावा दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सुपौल समेत आसपास के अन्य कई जिलों के लोग शामिल होंगे। एनडीए के नेता कस्बों-प्रखंडों में जाकर लोगों से इस रैली में आने का आह्वान कर रहे हैं।
इस बीच केंद्रीय मंत्री एवं मुंगेर से जेडीयू के सांसद ललन सिंह ने मुजफ्फरपुर में आयोजित एक बैठक में एनडीए के नेताओं को संबोधित किया। उन्होंने केदार गुप्ता, राजू सिंह, रामसूरत राय समेत मुजफ्फरपुर जिले से एनडीए के विधायकों से कहा कि वे पीएम मोदी की मधुबनी सभा में 5-5 हजार लोग अपनी विधानसभा से लाएं। ललन सिंह ने जिन सीटों पर एनडीए के विधायक नहीं हैं, वहां के टिकट दावेदारों को कहा कि वे भी अपनी ताकत दिखाएं। अगर टिकट चाहिए तो भीड़ जुटाकर लाएं।