Community Meeting in Tikari Addresses Civic Issues and Development Plans जलालपुर तालाब की हो उड़ाही और सौन्दर्यीकरण, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsCommunity Meeting in Tikari Addresses Civic Issues and Development Plans

जलालपुर तालाब की हो उड़ाही और सौन्दर्यीकरण

जलालपुर में आपका शहर - आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन फोटो- टिकारी के जलालपुर में कैंप में शामिल पार्षद व जनता। टिकारी, निज संवाददाता नगर परिषद टिकारी की

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 25 April 2025 07:28 PM
share Share
Follow Us on
जलालपुर तालाब की हो उड़ाही और सौन्दर्यीकरण

नगर परिषद टिकारी के वार्ड संख्या छह और सात में नागरिक सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं की क्रियान्वयन के लिए आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन जलालपुर देवी मंदिर के पास किया गया। बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने नगर प्रशासन को कई समस्याओं से अवगत कराते हुए निदान की मांग की। जलालपुर होते हुए निसुरपुर जाने वाली पइन की उड़ाही कराने की मांग उठी। गांव से पश्चिम करीब दो दर्जन घरों में नल, जल का पानी नहीं पहुंचने की शिकायत की गई। इस समस्या का निदान जल्द से जल्द करने की मांग आम लोगों ने की ताकि गर्मी में परेशानी न हो। जलालपुर देवी स्थान के पास तालाब की उड़ाही कराते हुए उसका सौन्दर्यीकरण कराने और पार्क का रूप देने की मांग की गई। कुछ लोगों ने नाली, गली की समस्या से भी अवगत कराया। मुख्य पार्षद अजहर इमाम ने समस्याओं का निदान की दिशा में उचित पहल की बात कही। वार्ड पार्षद नीतीश कुमार ने बताया कि शहर के हिस्सा बनने के बाद जलालपुर गांव में काम हुए हैं। आगे भी कई योजनाओं का काम होना है। इसमें दो करोड़ 34 लाख रुपये की लागत से टिकारी-कोंच मुख्य पर्थ से जलालपुर होते हुए बक्सु बिगहा तक पथ और नाली निर्माण होना है। इस दौरान नगर प्रबन्धक मोहित कुमार, पार्षद नीतीश कुमार, पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू कुमार शर्मा आदि मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।