Drinking Water Crisis in Barachatti Market Due to Six-Lane Road Construction नल जल योजना का पाइप उखाड़े जाने मामले की हुई जांच, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsDrinking Water Crisis in Barachatti Market Due to Six-Lane Road Construction

नल जल योजना का पाइप उखाड़े जाने मामले की हुई जांच

बाराचट्टी बाजार में सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान नलजल योजना के पाइप उखाड़ दिए गए हैं, जिससे पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को इस समस्या के बारे में बताया और त्वरित...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 5 April 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on
नल जल योजना का पाइप उखाड़े जाने मामले की हुई जांच

बाराचट्टी बाजार में सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान नलजल योजना का पाइप उखाड़ दिए जाने मामले को लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण महकमा गंभीर हुआ है। जिला प्रशासन से मिले निर्देश के बाद विभाग के कनीय अभियंता विकास कुमार ने बाराचट्टी बाजार में सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान उखाड़े गए नलजल योजना के बचे अवशेषों को देखा। बाजार के कई हिस्सों में नलजल योजना के पाइप की तस्वीर और वीडियोग्राफी करवाई गई। इस दौरान नलजल योजना का कार्य कर रहे संवेदक राम रतन प्रसाद को भी बुलाया गया। संवेदक की ओर से बताया गया कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान पाइप को उखाड़ दिया गया है। इस कारण पूरे बाजार क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति का काम बंद है। संबंधित मामले की लिखित सूचना आवश्यक कार्रवाई के लिए विभाग को दे दी गई है।

विभाग के अभियंता जब नलजल योजना के क्षतिग्रस्त कार्यों को देख रहे थे। उस दौरान स्थानीय लोगों ने आकर बताया कि अप्रैल का महीना शुरू हो गया है और गंभीर पेयजल संकट की समस्या उत्पन्न हो गई है। प्राधिकरण की ओर से पाइप  और चापाकाल उखाड़ दिया गया है। इस कारण गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। लोग आसपास के इलाके से जाकर पानी ला रहे हैं। कनीय अभियंता को लोगों ने उखाड़े गए पाइप  आदि दिखाए और कहा कि इस कारण स्थिति बदहाल हो गई है। नवल किशोर गुप्ता सहित कई ग्रामीणों का कहना था कि संबंधित इलाके में नलजल योजना का कार्य जल्द शुरू किया जाए एवं  चापाकल आदि गाड़ा जाए। साथ ही गया के जिलाधिकारी डॉक्टर एस त्यागराजन से आवश्यक पहल करने की मांग की है ताकि बाराचट्टी बाजार के लोगों को सुगमतापूर्वक पानी मिल सके।

जूनियर इंजीनियर ने नहीं उठाया फोन

सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान प्राधिकरण की ओर से कराई जा रहे कार्य के दौरान नलजल योजना का पाइप एवं चापाकल आदि उखाड़ दिए जाने की बातें सामने आई है। इस संबंध में जूनियर इंजीनियर विकाश कुमार  से स्थिति की जानकारी को लेकर कई दफा फोन किया गया, मगर उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।