डॉ. रोहित रंजन का शोध पेटेंट कार्यालय की पत्रिका में प्रकाशित
दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के डॉ. रोहित रंजन शाही और उनके शोधार्थियों ने उन्नत सॉफ्ट मैग्नेटिक मैटेरियल पर शोध के लिए पेटेंट प्राप्त किया है। इस पेटेंट में उच्च विद्युत...
दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के भौतिकी विभाग के डॉ. रोहित रंजन शाही एवं उनके शोधार्थियों शशिकांत महापात्रा और प्रियंका सिंह की ओर से उन्नत सॉफ्ट मैग्नेटिक मैटेरियल पर नवीनतम शोध पर आधारित पेटेंट को कोलकाता पेटेंट कार्यालय ने प्रकाशन के लिए स्वीकृत किया है। "हाई इलेक्ट्रिकल रेजिस्टिविटी, बेहतरीन जंग प्रतिरोध और इसके निर्माण की विधि वाले सॉफ्ट मैग्नेटिक हाई एन्ट्रॉपी एलॉय नैनोपार्टिकल्स, शीर्षक के शोध को पेटेंट कार्यालय की आधिकारिक पत्रिका में प्रकाशित किया गया है जो सीयूएसबी के भौतिकी विभाग का पहला भारतीय पेटेंट है। सीयूएसबी के पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह में पेटेंट को दाखिल किया गया था जिसे प्रारंभिक जांच के पश्चात पेटेंट ऑफिस जर्नल में अंक संख्या 16/2025 के साथ प्रकाशित किया गया है। शोध समूह के लीडर और पेटेंट अन्वेषक (पीआई) डॉ. रोहित रंजन शाही ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उन्नत नरम चुंबकीय उच्च एन्ट्रॉपी मिश्र धातु नैनोकण उच्च विद्युत प्रतिरोधकता और उत्कृष्ट संक्षारण प्रतिरोध के साथ बेहतर चुंबकीय गुणों का प्रदर्शन करते हैं, जबकि समग्र लागत और संसाधन उपयोग को न्यूनतम करते हुए ट्रांसफार्मर, प्रेरक और अन्य उच्च दक्षता वाले ऊर्जा उपकरणों में उपयोग किए जाने वाले नरम चुंबकीय पदार्थों के डिजाइन और अनुप्रयोग में एक कदम आगे है।
उन्होंने कहा कि "विकसित सामग्री और इसकी विधि भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के विभिन्न भागों के लिए उपयोगी होगी और भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल में योगदान देगी।" इस नवाचार से दक्षता में सुधार, लागत में कमी, प्रदर्शन में वृद्धि और उन्नत नरम चुंबकीय सामग्री की अनूठी क्षमताएं प्रदान करने की उम्मीद है जिसका उपयोग भविष्य के ईवी के लिए एक आवश्यक घटक के रूप में भी किया जा सकता है। सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह, कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार राणा, भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. वेंकटेश सिंह, डीन एसपीसीएस प्रो. अमिय प्रियम ने डॉ. रोहित और शोद्यार्थी टीम को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।