Launch of Bihar State Vegetable Processing and Marketing Scheme Bank Mitra and DMA Initiated बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण और विपणन योजना का हुआ शुभारंभ, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsLaunch of Bihar State Vegetable Processing and Marketing Scheme Bank Mitra and DMA Initiated

बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण और विपणन योजना का हुआ शुभारंभ

बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण व विपणन योजना के तहत, मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बैंक मित्र योजना का ऑनलाइन उद्घाटन किया। किसानों को रब्बी मौसम के लिए 50 हजार टमाटर के पौधे और ऋण वितरण किया गया। योजना से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 9 Dec 2024 06:52 PM
share Share
Follow Us on
बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण और विपणन योजना का हुआ शुभारंभ

सहकारिता विभाग द्वारा संचालित बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण व विपणन योजना (पीभीसीएस) के तहत बैंक मित्र व डीएमए ( डिस्प्लेस्ड मूविंग एवरेज) का शुभारंभ सोमवार को किया गया। सहकारिता विभाग-सह-पर्यावरण, वन एवं जलवायू परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने गया के सर्किट हाउस में विडियो कॉन्फ्रे‌सिंग के माध्यम से तेतरिया पीभीसीएस, मोतीहारी में बैंक मित्र योजना का ऑनलाईन उद्घाटन किया गया। तेतरिया पीभीसीएस में किसानों को रब्बी मौसम के लिए 50 हजार टमाटर के पौधे 30 किसानों को दिए गए। साथ ही 40 हजार रुपये प्रति किसान जेएलजी के माध्यम से ऋण का वितरण किया गया। इसके अलावा को-ऑपरेटिव बैंक का 100 खाता किसानों का खोला गया। सहकारिता विभाग से संचालित हो रही योजनाओं के बारे में मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा किसानों का आय दुगुना करने के लिए सभी स्तरों पर व्यापक योजना संचालित किये जा रहे हैं। पीभीसीएस के माध्यम से सब्जी उत्पादक किसानों को उचित मूल्य दिलाने, उत्पादन की अधिकता के समय कम दर को नियंत्रित करने के लिए कोल्ड स्टोरेज की सूविधा उपलब्ध कराने एवं अंतर जिला व अंतर राज्यीय बाजार उपलब्ध कराने की कार्ययोजना पर काम किया जा रहा है। विडियो कॉन्सिंग के माध्यम से समेकित सहकारी विकास परियोजना की भी समीक्षा की गई। मोतीहारी, औरंगाबाद, पूर्णियाँ, बेगुसराय, दरभंगा एवं बेतिया जिला में चल रहे परियोजना कार्य के गहन अनुश्रवण एवं साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा विभागीय स्तर से किये जाने का निदेश दिया गया। इस कार्यक्रम से मंत्री के साथ पिपरा विधायक श्याम बाबू यादव, सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेन्द्र सिंह, इनायत खान, निबंधक सहयोग समितियों, बिहार पटना रमेश चन्द्र चौबे, अध्यक्ष बिहार राज्य सहकारी बैंक एवं विभागीय पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह, प्रभात कुमार, विजय कुमार सिंह, निकेश कुमार विडियो कॉन्फ्रसिंग से जूडे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।