विराट संकल्प अभियान में 146 अभियुक्त भेजे गए जेल
सहरसा पुलिस ने 17 से 23 अप्रैल तक 517 कुर्की, इश्तेहार और वारंट का निष्पादन किया। पुलिस अधीक्षक हिमांशु के नेतृत्व में, 146 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और 179 को जमानत पर मुक्त किया गया। इस संकल्प...

सहरसा, नगर संवाददाता। सहरसा पुलिस द्वारा 17 अप्रैल से 23 अप्रैल को लंबित कार्रवाई इश्तेहार, कुर्की वारंट इत्यादि के निष्पादन के लिए विराट संकल्प चला कर कुल-517 (कुर्की/इश्तेहार / वारंट) का निष्पादन किया गया। पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देशन में जिलान्तर्गत वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध विराट कुर्की , ईश्तेहार संकल्प चलाया गया है। इस संकल्प में कुल-14 कुर्की का निष्पादन किया गया।जिसमें कुल 146 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी। 179 रिकॉल / जमानत पर मुक्त किया गया। इस संकल्प के तहत कुल 29 इश्तेहार एवं 135 समन का तामिला किया गया किया गया। सदर थाना द्वारा 37, महिला थाना द्वारा एक, सौरबाजार थाना द्वारा 33,बनगांव थाना द्वारा 19, बिहरा थाना द्वारा 19, महिषी थाना द्वारा 24, नवहट्टा थाना द्वारा 26,सोनवर्षा कचहरी थाना द्वारा 12, जलई थाना द्वारा 21 और डरहार थाना द्वारा 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पतरघट थाना द्वारा 12, बैजनाथपुर थाना द्वारा 12, पस्तपार थाना द्वारा 13,सिमरीबख्तियारपुर थाना द्वारा 19, सलखुआ थाना द्वारा 14, बनमाईटहरी थाना द्वारा 12,चिडैया थाना द्वारा 11, बलवाहाट थाना द्वारा 12, कनरिया थाना द्वारा 11,सोनवर्षा राज थाना द्वारा 12, बसनही थाना द्वारा 17 और कासनगर थाना द्वारा 10 गिरफ्तारी सहित कुल 343 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसमें से 146 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।