Meeting Held for Successful National Lok Adalat on May 10 in Jamui लोक अदालत को लेकर सचिव ने बैंक के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsMeeting Held for Successful National Lok Adalat on May 10 in Jamui

लोक अदालत को लेकर सचिव ने बैंक के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

लोक अदालत को लेकर सचिव ने बैंक के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक लोक अदालत को लेकर सचिव ने बैंक के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 26 April 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
लोक अदालत को लेकर सचिव ने बैंक के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

जमुई। नगर प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में शुक्रवार को जिले के समस्त राष्ट्रीयकृत बैंक के प्रतिनिधि के साथ बैठक की गयी। बैठक का उद्देश्य आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत जो 10 मई को प्रस्तावित है को सफल बनाने के लिए आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के सचिव राकेश रंजन के द्वारा किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में वैसे बैंक खाता जो एनपीए हो चुके हैं में लोन धारकों को नोटिस करने का निर्देश दिया गया। सचिन ने कहा कि वैसे ऋण धारकों को नोटिस देकर लंबित वादों को निष्पादित करें तथा उन्हें ज्यादा से ज्यादा राहत देने का प्रयास करें। लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए आवश्यक निर्देश बैंक मैनेजर को दिया गया। अपनी शाखा में हेल्प डेस्क लगाकर ऋण धारकों को अपने मामलों के निष्पादन के लिए प्रोत्साहित करें व फील्ड अफसर के माध्यम से भी ऋण धारकों के घर जाकर उन्हें अपने मामलों को लोक अदालत में निष्पादित करवाने का अवसर प्रदान करें। समस्त बैंक मैनेजर को मामलों के निष्पादन में मानव मूल्यों को ध्यान में रखकर ज्यादा से ज्यादा राहत देने का निर्देश दिया। सभी लोगों ने आशा जताई है कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में ऐसे अनेक लोन मामले सफलतापूर्वक निस्तारित किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।