MOU Signed Between Gaya College and Central University for Academic Development शिक्षा शास्त्र विभाग ने किया एमओयू हस्ताक्षर, होगा शैक्षणिक लाभ, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsMOU Signed Between Gaya College and Central University for Academic Development

शिक्षा शास्त्र विभाग ने किया एमओयू हस्ताक्षर, होगा शैक्षणिक लाभ

गया कॉलेज के शिक्षाशास्त्र विभाग और दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीच एक समझौता ज्ञापन (एम ओ यू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस समझौते से दोनों संस्थाओं के शैक्षणिक विकास में मदद मिलेगी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 11 March 2025 08:28 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षा शास्त्र विभाग ने किया एमओयू हस्ताक्षर, होगा शैक्षणिक लाभ

गया कॉलेज के शिक्षाशास्त्र विभाग व शिक्षा पीठ दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीच मो ओ यू पर हस्ताक्षर हुआ है। इस मौके पर दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने कहा कि यह समझौता दोनों संस्थाओं के शैक्षणिक विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। भविष्य में दोनों संस्थान साझा रूप से शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन करेंगे। विवि के कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार राणा ने कहा कि क्षमता संवर्द्धन के लिए आने वाले दिनों में गया कालेज में कर्मचारियों के लिए भी कार्यशाला व सेमिनार का आयोजन करेंगे। शिक्षा संकाय के अध्यक्ष डॉ रविकांत ने कहा कि दोनों संस्थानों के बीच हस्ताक्षरित एम ओ यू से संस्थागत विकास को नई धारा मिलेगी। भविष्य में दोनों स्थानों के बीच विभिन्न शैक्षिक गतिविधियां संयुक्त बैनर तले आयोजित होगीं जिसका लाभ दोनों संस्थानों को होगा। विभाग अध्यक्ष शिक्षाशास्त्र विभाग गया कॉलेज गया डॉक्टर धनंजय धीरज ने कहा कि यह एम ओ यू संस्थागत विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। संयुक्त तत्वावधान में सेमिनार और वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। मौके पर शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ सदरे आलम, डॉ अभिषेक कुमार, लेखपाल मुजाहिद इमाम अहमद व साबिर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।