Police Discover Body of Elderly Man in Gopalpur Investigation Underway गोपालपुर में मिला गया शहर के अधेड़ का शव, छानबीन में जुटी पुलिस, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPolice Discover Body of Elderly Man in Gopalpur Investigation Underway

गोपालपुर में मिला गया शहर के अधेड़ का शव, छानबीन में जुटी पुलिस

गोपालपुर में मिला गया शहर के अधेड़ का शव, छानबीन में जुटी पुलिस शेरघाटी, निज संवाददाताशेरघाटी थानाक्षेत्र के गोपालपुर में शनिवार की सुबह पुलिस को एक अध

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 26 April 2025 07:19 PM
share Share
Follow Us on
गोपालपुर में मिला गया शहर के अधेड़ का शव, छानबीन में जुटी पुलिस

शेरघाटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर में शनिवार की सुबह पुलिस को एक अधेड़ पुरुष का शव मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया है। शरीर पर किसी तरह की चोट या जख्म के निशान नहीं मिले हैं। शव के पास से जहर की पुड़िया और कुछ जड़ी बूटी भी मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शेरघाटी के थानेदार अजीत कुमार ने बताया कि यह शव गोपालपुर-घुज्जी रोड के किनारे एक राइस मिल के पास मिला था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के शिवकुमार गोस्वामी के रूप में की गई है। वह दिमागी तौर पर पिछले 20 साल से भी अधिक समय से अस्वस्थ थे। गोपालपुर इलाके में ही रहकर पहले किसी होटल में काम करते थे, फिर मांगने-खाने लगे थे। परिजनों ने शव की पहचान की है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।