बिजली न रहने के कारण बाराचट्टी में डाक सेवा हुई बाधित
बाराचट्टी, एक संवाददाता। बाराचट्टी पावर ग्रिड में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण शुक्रवार को

बाराचट्टी पावर ग्रिड में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण शुक्रवार को पूरे दिन कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बुरी तरह बाधित रही। इस कारण आम जनों से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यों में व्यवधान पैदा हुआ। बाराचट्टी के डाक विभाग कार्यालय में पूरे दिन कोई काम नहीं हुआ। बिजली न रहने के कारण डाक विभाग कार्यालय का सिस्टम ओपन नहीं हो पा रहा था। जिस कारण स्पीड पोस्ट एवं पार्सल जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं पूरे दिन बाधित रही। पूरे दिन एक भी स्पीड पोस्ट या पार्सल को रिसीव नहीं किया गया। इस संबंध में उपभोक्ता अशोक कुमार, मनोज कुमार सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि स्पीड पोस्ट करने के लिए पोस्ट ऑफिस कार्यालय की कई बार दौड़ लगाई लेकिन हर बार यही जवाब मिला कि बिजली अभी नहीं आई है। बिजली आने के बाद इस सिस्टम खुलेगा तब जाकर कोई काम हो सकेगा। डाक विभाग कार्यालय में फिलहाल जनरेटर की सुविधा नहीं है, नहीं इनवर्टर बैटरी है। बिजली न रहने पर वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर कार्य करने के लिए कोई सेवा उपलब्ध नहीं है। बाराचट्टी जैसे महत्वपूर्ण प्रखंड मुख्यालय पर आपात स्थिति में डाक कार्यालय को एनर्जी उपलब्ध कराने की कोई सुविधा न रह पाना, व्यवस्था पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। ऐसे में आम लोगों को सुचारू रूप से डाक विभाग की सेवा कैसे मिल पाएगी।जानकारी के अनुसार शुक्रवार की अहले सुबह से ही ग्रिड में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण समुचित आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। इस कारण लोगों को रोजमर्रा के कार्यों में परेशानियां झेलनी पड़ी। ग्रिड में आई खराबी की जानकारी विभागीय टीम द्वारा जिला मुख्यालय भेजी गई। इसके बाद तकनीकी टीम के आने की बातें कही गई। खबर लिखे जाने तक बाधित विद्युत आपूर्ति को विभागीय टीम द्वारा ठीक नहीं किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।