Registration will be done for matriculation examination in reversed middle schools उत्क्रमित मिडिल स्कूलों में मैट्रिक परीक्षा के लिए होगा रजिस्ट्रेशन, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsRegistration will be done for matriculation examination in reversed middle schools

उत्क्रमित मिडिल स्कूलों में मैट्रिक परीक्षा के लिए होगा रजिस्ट्रेशन

उत्क्रमित मिडिल स्कूलों में मैट्रिक परीक्षा के लिए होगा रजिस्ट्रेशन

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 16 Sep 2020 05:02 PM
share Share
Follow Us on
उत्क्रमित मिडिल स्कूलों में मैट्रिक परीक्षा के लिए होगा रजिस्ट्रेशन

उत्क्रमित मिडिल स्कूलों में क्लास नौंवी के छात्रों का मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। जिले के हाई स्कूल विहीन पंचायतों के चयनित 117 मिडिल स्कूलों को क्लास नौंवी तक पढ़ाई की सुविधा दी गई है। इन स्कूलों में क्लास नौंवी में बच्चों का दाखिला लिया जा रहा है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजत मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल होने के लिए इन उत्क्रमित स्कूलों के बच्चों का रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू किया जा रहा है। इसके लिए विभाग द्वारा विद्यालय कोड आवंटित करने की कार्रवाई की गई है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि सरकार के निर्देश पर जिले के उच्च माध्यमिक विधालय विहीन पंचायतों के चयनित मिडिल स्कूल में क्लास नौंवी की पढ़ाई की सुविधा दी गई है। साथ ही स्मार्ट क्लास की भी व्यवस्था की गई है। इन स्कूलों में क्लास संचालन के लिए 24 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ऑनलाइन शुभारम्भ किया गया था। इसके अलावा पूर्व में जिले के कई पंचायतों में उत्क्रमित माध्यमिक स्कूलों में भी क्लास नौंवी की पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र में नामांकित क्लास नौंवी के छात्र-छात्राओं का मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू किया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह द्वारा जारी निर्देश के आलोक में डीईओ मो मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने चयनित मिडिल स्कूलों का तथा उत्क्रमित माध्यमिक स्कूलों का विद्यालय कोड आवंटित करने की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।