Severe Dust Storm and Rain Disrupt Life in District Causing Power Outage आंधी-पानी में गिरे पेड़ व टूटे तार, घंटों ठप रही बिजली आपूर्ति, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsSevere Dust Storm and Rain Disrupt Life in District Causing Power Outage

आंधी-पानी में गिरे पेड़ व टूटे तार, घंटों ठप रही बिजली आपूर्ति

आंधी-पानी में गिरे पेड़ व टूटे तार, घंटों ठप रही बिजली आपूर्ति आंधी-पानी में गिरे पेड़ व टूटे तार, घंटों ठप रही बिजली आपूर्ति

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 10 April 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
आंधी-पानी में गिरे पेड़ व टूटे तार, घंटों ठप रही बिजली आपूर्ति

जिले में गुरुवार की अपराह्न करीब तीन बजे अचानक धूल भरी तेज हवा चलने लगी। कहीं बूंदाबांदी तो कहीं गरज के साथ हल्की बारिश भी हुई। आंधी-पानी का असर जनजीवन पर पड़ा। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में कई स्थानों पर पेड़ गिर गए। कहीं पेड़ सड़क पर तो कहीं बिजली के तार पर गिरे। एकाध स्थानों पर ट्रांसफार्मर पर भी पुराना पेड़ गिर गया। बिजली तारों पर पेड़ गिरने से शहर में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। करीब दो घंटे बाद कई फीडर से सप्लाई शुरू हुई। लेकिन, नुकसान ज्यादा हो जाने के कारण गांधी मैदान और पंचायती अखाड़ा पीएसएस से बिजली आपूर्ति देर तक बाधित रही।

गया शहर में मुख्य रूप से दंडीबाग, खटकाचक, पुलिस लाइन, गोलपत्थर,पंचायती अखाड़ा, एयरपोर्ट, प्ओटीए व गांधी मैदान सहित कई अन्य इलाकों में सड़क और बिजली तार व ट्रांसफार्मर पर बड़े-बड़े पेड़ गिरे। डोभी में तेज आंधी-पानी में पेड़ के साथ घरों के करकट आदि उड़ गए। बांकेबाजार में भी कई झोपड़ियां उजड़ गईं। इमामगंज में बारिश से सब्जी की फसल को नुकसान की संभावना है। आंधी-पानी में बिजली तार और ट्रांसफार्मर के नुकसान से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कपंनी लिमिटेड को करीब 20 लाख से अधिक का नुकसान पहुंचा है।

एसबीपीडीसीएल के अधीक्षण अभियंता (गया सर्किल) संजय कुमार बैरियो ने बताया कि आंधी-पानी से पेड़ गिर जाने के कारण जिले में बिजली तार गिरे हैं। ट्रांसफार्मर को क्षति पहुंची है। करीब 20 लाख का नुकसान पहुंचा है। कार्यपालक अभियंता प्रेम कुमार प्रवीण ने बताया कि मरम्मत के बाद शाम 6 बजे तक गांधी मैदान व पंचायती अखाड़ा पीएसएस को छोड़कर अन्य सभी से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।