Tragic Incident Two Children Electrocuted While Collecting Garbage in Manpur मानपुर में करंट लगने से दो बच्चों की मौत, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTragic Incident Two Children Electrocuted While Collecting Garbage in Manpur

मानपुर में करंट लगने से दो बच्चों की मौत

-कचरा चुनने के दौरान 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गए

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 6 April 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
मानपुर में करंट लगने से दो बच्चों की मौत

जिले के मानपुर में रविवार को एक दुखद हादसा हुआ। दो बच्चों की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना बुनियादगंज थाना क्षेत्र के पटवा टोली मोहल्ले स्थित त्रिदेव मंदिर के पास हुई। दोनों बच्चे कचरा चुनने के दौरान 11 हजार वोल्ट बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। दोनों बच्चों की पहचान नहीं हो सकी है। मामले की जांच में स्थानीय पुलिस जुट गई है। आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे कचरा चुन रहे थे। वहां पहले से 11 हजार वोल्ट का तार काफी नीचे झुका हुआ है जो बच्चों के लिए जानलेवा साबित हुआ। बच्चों ने शायद इसे नजरअंदाज करते हुए कचरा इकट्ठा करने की कोशिश की, लेकिन यह एक बड़ा हादसा बन गया। स्थानीय लोग इस हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार मान रहे हैं।

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ लोगों ने आक्रोश भी व्यक्त किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा तार की मरम्मत और सही निगरानी नहीं की गई, जिससे इस प्रकार का हादसा हुआ। लोग मांग कर रहे हैं कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और इलाके में बिजली के तारों की उचित जांच और मरम्मत की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार के हादसों से बचा जा सके।

पुलिस ने दोनों शव को मगध मेडिकल में पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस ने बताया कि पहचान होने तक शव को मेडिकल अस्पताल में सुरक्षित रखा जाएगा। इस मामले में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, विद्युत मंडल मानपुर के अजय कुमार ने अलग ही तर्क दिया। उन्होंने कहा कि अगर समय से कचरा का उठाव हो जाता तो यह हादसा नहीं होता। बिजली के खंभे के पास कचरा का ढेर लगा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।