giriraj singh said it is rumour to shift Maize Research Center from begusarai to karnataka बेगूसराय से मक्का अनुसंधान केंद्र हटाने की बात अफवाह, सांसद गिरिराज सिंह ने बताई सच्चाई, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़giriraj singh said it is rumour to shift Maize Research Center from begusarai to karnataka

बेगूसराय से मक्का अनुसंधान केंद्र हटाने की बात अफवाह, सांसद गिरिराज सिंह ने बताई सच्चाई

  • कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट रूप से आश्वासन दिया है कि इस संबंध में जो भी पत्र पूर्व में जारी किया गया था, उसे अगले सप्ताह के भीतर निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बिहार व बेगूसराय की जनता से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह या गलत सूचना पर ध्यान न दें।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हमारे प्रतिनिधि, बेगूसरायWed, 19 March 2025 07:06 AM
share Share
Follow Us on
बेगूसराय से मक्का अनुसंधान केंद्र हटाने की बात अफवाह, सांसद गिरिराज सिंह ने बताई सच्चाई

सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रेस बयान में कहा कि दो दिनों से सोशल मीडिया पर मक्का अनुसंधान केंद्र बेगूसराय को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही है। इस संबंध में पहले भी स्पष्ट जवाब दिया जा चुका था। बावजूद इसके कुछ लोग लिखित स्पष्टीकरण की मांग कर रहे थे। इस संबंध में 17 जनवरी 2025 को ही कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनकी टेलीफोनिक वार्ता हो चुकी थी। इसमें मक्का अनुसंधान केंद्र को बेगूसराय में ही बनाए रखने की बात रखी गई थी।

कृषि मंत्री ने इस मामले में उन्हें आश्वस्त किया था। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट रूप से आश्वासन दिया है कि इस संबंध में जो भी पत्र पूर्व में जारी किया गया था, उसे अगले सप्ताह के भीतर निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बिहार व बेगूसराय की जनता से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह या गलत सूचना पर ध्यान न दें। निश्चिंत रहें कि मक्का अनुसंधान केंद्र बेगूसराय में ही रहेगा।

ये भी पढ़ें:मक्का अनुसंधान केंद्र कर्नाटक ले जा रही सरकार, तेजस्वी बोले-बिहार से क्या दिक्कत
ये भी पढ़ें:बिहार में इन दो दिनों के लिए आंधी-बारिश का येलो अलर्ट, ओलावृष्टि की भी संभावना

‘ हिन्दुस्तान’ वायरल पत्र की नहीं करता पुष्टि

गौर हो कि एक पत्र वायरल हो रहा है। 31 दिसंबर 24 को जारी पत्र में बीवाय राघवेंद्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेगूसराय स्थित राष्ट्रीय मक्का अनुसंधान केंद्र के क्षेत्रीय केंद्र के कर्नाटक के शिवमोग्गा में शिफ्ट होने की चर्चा की है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल पत्र की पुष्टि नहीं करता है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस पत्र को शेयर करते हुए लिखा है कि आखिर बिहार और बिहार के किसानों से क्या दिक्कत है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एनडीए व भाजपा को। तेजस्वी यादव ने आगे लिखा है किएनडीए सरकार बिहार और बिहारियों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है। इधर, पूर्णियां के सांसद पप्पू यादव ने स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर बयानों से हमला किया है।

राज्यव्यापी विरोध होगा

बिहार राज्य किसान सभा (जमाल रोड) के अध्यक्ष और बेगूसराय के पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह, बिहार राज्य किसान सभा, जिला किसान कौंसिल बेगूसराय के अध्यक्ष सुरेश यादव तथा जिला सचिव दयानिधि चौधरी ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मक्का अनुसंधान केन्द्र शिफ्ट हुआ तो इसका विरोध होगा।

विरोध में निकाला जुलूस

बेगूसराय। मक्का अनुसंधान केंद्र के स्थानांतरण को किसी भी सूरत में बेगूसराय के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। ये बातें एआईएसएफ के के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहीं। एआईएसएफ कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकाला। मौके पर राज्य संयुक्त सचिव राकेश कुमार, जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार,राज्य संयुक्त सचिव शंभू देवा, एआईएसएफ के जिला सचिव सत्यम भारद्वाज, एआईवाईएफ के जिला सहसंयोजक मुकेश कुमार, नौजवान नेता धीरेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार चिंटू थे।

ये भी पढ़ें:जल संकट की दहलीज पर बिहार! जलाशयों में महज 19 फीसदी पानी ही बचा; आफत की वजह क्या
ये भी पढ़ें:खुशखबरी! स्वास्थ्य विभाग में 27 हजार पदों पर होगी नियुक्ति, मंत्री ने बताया