जिले में लगाए जाएंगे 1 हजार नारियल के पौधे,किसानों को मिलेगा अनुदान
- बिहार नारियल पौधा वितरण योजना में गोपालगंज जिले को भी किया गया है शामिल आवेदन - 1000 नारियल के पौधे जिले में किसानों के बीच इस वर्ष बांटने का है लक्ष्य फोटो नं. 50- पिछले वर्षनारियल का पौधा का...

गोपालगंज,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोपालगंज के किसान इस वर्ष भी नारियल की खेती करेंगे। बिहार सरकार की नारियल पौधा वितरण योजना के तहत किसानों को मात्र 21.25 रुपए प्रति पौधा कीमत पर नारियल का पौधा मिलेगा। योजना के अंतर्गत जिले में 1000 पौधों का वितरण किया जाएगा। पिछले वर्ष भी 500 पौधे लगाए थे। इस वर्ष योजना के अनुसार प्रति पौधे की कीमत 85 रुपए निर्धारित की गई है। इसमें 75 प्रतिशत यानी 63.75 रुपए सरकार द्वारा अनुदान के रूप में वहन किया जाएगा। शेष 21.25 रुपए किसानों को अदा करने होंगे। एक किसान न्यूनतम 5 और अधिकतम 712 पौधे ले सकता है।
एक हेक्टेयर में 178 पौधे लगाए जा सकते हैं। किसान अपनी खाली जमीन, खेत के मेड़ या किचन गार्डन में भी नारियल का पौधा लगा सकते हैं। उद्यान विभाग के मुताबिक गोपालगंज की जलवायु नारियल की खेती के लिए अनुकूल है। गंडक, गंगा और कोसी नदी क्षेत्र की जलवायु इसकी खेती को बढ़ावा देती है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को horticulture.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ जमीन का रसीद, किसान निबंधन संख्या, पहचान पत्र आदि जरूरी कागजात देने होंगे। योजना पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर लागू की गई है। बढ़ रही है नारियल की मांग जिले में सालभर नारियल की भारी मांग रहती है। पर्व-त्योहार के समय सूखा नारियल जबकि गर्मियों में कच्चा नारियल खूब बिकता है। फल दुकानदारों के अनुसार इन दिनों रोजाना 30 से 35 हजार कच्चा नारियल बिक रहा है। व्यापारी इसकी आपूर्ति कोलकाता, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से करते हैं। हर भाग है उपयोगी नारियल का हर हिस्सा उपयोगी होता है। जल को पीने में, गरी को खाने व तेल के लिए, पत्तियों को झाड़ू, जलावन और छप्पर में, लकड़ी को फर्नीचर बनाने में प्रयोग किया जाता है। इसके जल और फल में विटामिन, शर्करा और खनिज लवण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। वर्जन बिहार नारियल पौधा वितरण योजना के तहत जिले में 1000 पौधों के वितरण का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए पोर्टल खोल दिया गया है। इच्छुक किसान तत्काल आवेदन करें। योजना का लाभ ‘पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेगा। - आकाश कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी, गोपालगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।