DM Takes Action Against Non-Attendance in District Agriculture Task Force Meeting Only 932 Farmers Registered बैकुंठपुर के बीएओ सहित चार पदाधिकारियों के वेतन भुगतान पर लगी रोक, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsDM Takes Action Against Non-Attendance in District Agriculture Task Force Meeting Only 932 Farmers Registered

बैकुंठपुर के बीएओ सहित चार पदाधिकारियों के वेतन भुगतान पर लगी रोक

गोपालगंज के कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला कृषि टॉस्क फोर्स की बैठक में डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने गैरहाजिर रहने पर अधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। जिले में केवल 932 किसानों की रजिस्ट्री होने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 29 April 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
बैकुंठपुर के बीएओ सहित चार पदाधिकारियों के वेतन भुगतान पर लगी रोक

कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला कृषि टॉस्क फोर्स की बैठक से गैरहाजिर रहने पर डीएम ने की कार्रवाई जिलेभर में अभी तक मात्र 932 कृषकों की ही किसान रजिस्ट्री होने पर डीएम ने जताया काफी क्षोभ गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट में सोमवार की देर शाम में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई। अध्यक्षता डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने की। बैठक से अनुपस्थित रहने को लेकर डीएम ने बैकुंठपुर के बीएओ और तीन प्रखंडों के उद्यान पदाधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। साथ ही अनुपस्थिति को लेकर कड़ी नाराजगी दिखायी। समीक्षा में पाया गया कि जिले में अभी तक मात्र 932 कृषकों की ही किसान रजिस्ट्री हुई है। डीएम ने इसपर क्षोभ जताते हुए आधिक से अधिक किसानों का निबंधन कराने का निर्देश दिया। बताया गया कि वर्तमान समय में कुल 212 राजस्व गांवों में फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य चल रहा है। डीएम ने जीविका द्वारा कृषि संबंधित संचालित योजनाओं की जांच त्रिस्तरीय कमेटी से कराने के निर्देश दिया। कहा कि आगामी कृषि मेला एवं प्रदर्शनी में नीरा उत्पाद का स्टॉल लगाया जाय। डीएम ने गरमा मौसम के तहत प्राप्त बीज का वितरण एक सप्ताह के अन्दर शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। बताया गया कि आगामी खरीफ मौसम में उर्वरक की मांग बढ़ने की संम्भावना है। डीएम ने वर्तमान में उर्वरक का स्टॉक सत्यापन नामित उर्वरक निरीक्षक से कराने का निर्देश दिया। इसकी रैंडम जांच अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी गोपालगंज सदर व हथुआ करेंगे। बैठक में एलडीएम, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, डीएफओ, बिजली कंपनी के गोपालगंज व मीरगंज ईई, पीएचईडी के ईई, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण व ईख विकास आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।