विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
कटेया, एक संवाददाता। मधवापुर गांव में एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। पार्वती देवी ने पति सहित 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। बुढ़िया बारी गांव में जमीन विवाद में चार लोग जख्मी हुए...

कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव में एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। इस मामले में उसने पति सहित 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि पार्वती देवी की शादी 27 वर्ष पूर्व उक्त गांव दिनेश गुप्ता के साथ हुई थी । शादी के 27 वर्ष बीत जाने के बाद पति ने दूसरी शादी कर ली। जब उसने बीते 16 फरवरी को इस बारे में पूछताछ की तो उसके साथ मारपीट किया गया। उसे दो बेटी एवं एक बेटा भी है। बचाने के लिए उसकी 19 वर्षीय बेटी शिबू कुमारी आई तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस मामले में पार्वती देवी ने दिनेश गुप्त, उमेश गुप्त, शांति देवी, रमांती देवी, प्रियंका देवी एवं सुमन देवी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है । --------- जमीन विवाद में चार जख्मी कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बुढ़िया बारी गांव में जमीन विवाद में हुई मारपीट में चार लोग जख्मी हो गए। इस मामले में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि उक्त गांव के रामायण यादव 15 फरवरी को अपने घर के पास बैठे थे । तभी इसी गांव के पांच लोग आकर उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। बचाने के लिए आई उनकी पत्नी शांति देवी एवं बेटी रानी यादव व बेबी यादव को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस मामले में रामायण यादव ने अपने ही पड़ोसी मंगल यादव ,तपेश्वर यादव, अशोक यादव ,प्रदीप यादव एवं छोटे लाल यादव की विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।