Gopalganj Alcohol Smuggling Oxygen Cylinders Used as Cover 432 Liters Seized आक्सीजन सिलेंडर लदे पिकअप से शराब की खेप जब्त,फरार हुआ तस्कर , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsGopalganj Alcohol Smuggling Oxygen Cylinders Used as Cover 432 Liters Seized

आक्सीजन सिलेंडर लदे पिकअप से शराब की खेप जब्त,फरार हुआ तस्कर

- उत्पाद विभाग की टीम ने गोपालगंज-मीरगंज सड़क पर लछवार गांव के समीप की कार्रवाईर्ज खबर के साथ फोटो संख्या 69 है कैप्शन- सोमवार को लछवार गांव के समीप से पकड़े गए शराब व पिकअप के साथ उत्पाद इंस्पेक्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 19 May 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
आक्सीजन सिलेंडर लदे पिकअप से शराब की खेप जब्त,फरार हुआ तस्कर

गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। जिले में शराबबंदी कानून को धता बताते हुए शराब तस्करी के लिए अब ऑक्सीजन सिलेंडर को ढाल बनाया जा रहा है। सोमवार को जिला उत्पाद विभाग की टीम ने थावे थाना क्षेत्र के लछवार गांव के समीप गोपालगंज-मीरगंज मुख्य मार्ग पर कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन को जब्त किया। जिसमें 432 लीटर विदेशी शराब के साथ 24 ऑक्सीजन सिलेंडर लदे हुए थे। उक्त पिकअप में सतही तौर पर ऑक्सीजन सिलेंडर लदे थे। जबकि उसके नीचे तहखाने में शराब के कार्टन छुपाए गए थे। जब तलाशी शुरू हुई तो चालक व तस्कर मौके से फरार हो गए। उत्पाद विभाग ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

जब्त पिकअप के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर तस्करों की पहचान में जुटी है। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गोपालगंज-मीरगंज मार्ग से शराब की एक बड़ी खेप लायी जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की गई। उधर, जिला उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाने के ढोढवलिया मोड़ के समीप से 112 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा थाने के सिरिसिया गांव का गिरीश कुमार है। उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पकड़ा गया तस्कर यूपी से शराब लेकर आ रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।