कटेया में दो पक्षों में हुई मारपीट में 12 जख्मी, 21 पर केस दर्ज
स्थानीय थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। घटना में 12 लोग जख्मी हुए और दोनों पक्षों ने 21 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की छानबीन कर...

स्थानीय थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव में जमीन विवाद में हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी,पुलिस कर रही छानबीन कटेया,एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों से 12 लोग जख्मी हो गए। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से कुल 21 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक पक्ष से हबीब अंसारी की पत्नी शैफुन नेशा ने आरोप लगाया है कि 26 अप्रैल को उसी गांव के शमशेर अंसारी सहित 12 लोग उनके दरवाजे पर आए और गाली गलौज देने लगे। मना करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिए। बचाने आए जमालुद्दीन अंसारी, कयामुद्दीन मियां, हबीब मियां, रियासत अंसारी,अरबाज अंसारी एवं फैयाज अंसारी को भी मारपीट कर घायल कर दिए। उन्होंने मामले में शमशेर अंसारी, बाबुहसन अंसारी आदि को आरोपित बनाया है। वहीं दूसरे पक्ष से सिराजुद्दीन अंसारी ने आरोप लगाया है कि उसी गांव के क्यामुद्दीन अंसारी सहित नौ लोग साजिश के तहत उनके दरवाजे पर आए और गाली देने लगे। गाली देने से मना किया तो सभी लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। बचाने आए बाबुहसन अंसारी, जैनब खातून, रोशनतारा खातून, सना खातून एवं उनकी मां को भी मारपीट कर जख्मी कर दिए। घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर तोड़फोड़ किया । गले से सोने की चेन छीन ली। उन्होंने मामले में क्यामुद्दीन अंसारी, अफरोज अंसारी, रियासत अंसारी सहित 9 लोगों को आरोपित बनाया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।