हथियार दिखाकर दी जान से मारने की धमकी
विजयीपुर में पूर्व विवाद के चलते युवक को हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई। उसके पिता को भी मारपीट कर घायल किया गया। इसी तरह, जमीन विवाद में एक व्यक्ति को भी गंभीर रूप से घायल किया गया। एक...

विजयीपुर l स्थानीय थाने के पुरैना गांव में पूर्व के विवाद में एक युवक को कुछ लोगों ने हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। मामले में निशांत कुमार ने अपने ही गांव के दिनेश मिश्रा,अभिराज मिश्रा व अवधेश मिश्रा पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें कहा है कि बाद में उनके पिता महेन्द्र मिश्रा को मारपीट कर उनका हाथ तोड़ दिया गया। पुलिस छानबीन कर रही है। -------- मारपीट कर किया जख्मी व मांगी 30 लाख की रंगदारी विजयीपुर l स्थानीय थाने के मझवलिया गांव में जमीन विवाद को लेकर राकेश कुमार सिंह को हथियार के बल पर मारपीट कर जख्मी कर दिया।
साथ ही पॉकेट से 50 हजार रुपए नगद और गले से 80 हजार रुपए की सोने की चेन छीन ली। मामले में उन्होंने अपने ही गांव के दामोदर सिंह, विजय सिंह व वाजीलाल सहित आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। ----------- महिला को ईंट से मारकर किया घायल विजयीपुर l स्थानीय थाने के विजयीपुर गांव में पड़ोसियों ने एक महिला पर ईंट से हमला कर जख्मी कर दिया। मामले में जख्मी राजकुमारी देवी ने अपने उपेंद्र पांडे,अमित पांडेय,रेनू देवी, दुर्गावती देवी सहित आठ लोगों के विरुद्ध मारपीट की प्राथमिकी कराई है। घटना शुक्रवार की सुबह की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।