Woman Attacked Before Testifying in Court in Kuchaykot गवाही देने जा रही महिला पर हमला, गंभीर रूप से घायल, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsWoman Attacked Before Testifying in Court in Kuchaykot

गवाही देने जा रही महिला पर हमला, गंभीर रूप से घायल

कुचायकोट के भठवां गांव में एक महिला मीना देवी को कोर्ट में गवाही देने जाते समय हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया। वे किसी आपराधिक मामले में गवाह थीं। ग्रामीणों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया, जहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 15 April 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
गवाही देने जा रही महिला पर हमला, गंभीर रूप से घायल

कुचायकोट । एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के भठवां गांव की एक महिला को मंगलवार को उस समय हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया, जब वह गोपालगंज कोर्ट में गवाही देने जा रही थी। घायल महिला की पहचान भठवां निवासी मीना देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मीना देवी किसी आपराधिक मामले में गवाह हैं। उसी सिलसिले में वे कोर्ट जा रही थीं। इसी दौरान गांव के पास पहले से घात लगाए हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया और पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल महिला को उठाकर तत्काल स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची। पीड़िता का बयान दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।