वरिष्ठ नागरिक अतीत से जुड़ने की कड़ी : प्रभात कुमार
वरिष्ठ नागरिक सेवा संघ की हुई वार्षिक आम सभा सहरानीय सेवा देने वाले 05 लोगों को किया सम्मानित

हाजीपुर। निज संवाददाता वरिष्ठ नागरिक हमारे अतीत से जुड़ने की कड़ी और भविष्य के मार्ग दर्शक हैं। ये बातें वरिष्ठ नागरिक सेवा संघ की वार्षिक आम सभा को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष सह जीपी प्रभात कुमार ने कहीं। उन्होंने कहा वरिष्ठ नागरिक संघ समाज के हर क्षेत्र के लोगों को प्रोत्साहित व सम्मानित करने के प्रति प्रयत्नशील रहता है। वक्ताओं ने समाज और राष्ट्र का मार्गदर्शन करने में वरिष्ठ नागरिकों का बड़ा योगदान है। उनके अनुभवों से हमें लाभान्वित होना चाहिए l नगर के एसडीओ रोड स्थित वरिष्ठ नागरिक सेवा संघ के जिला कार्यालय में आयोजित वार्षिक आम सभा में समाज के विभिन्न अलग-अलग क्षेत्रों में सहरानीय सेवा देने वाले 05 लोगों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर साहित्यकार सुरेन्द्र मानपुरी, साहित्यकार सुधाषु चक्रवर्ती सहित पांच लोगों को अंग वस्त्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मान दिया गया। सर्वप्रथम रिचिका वर्मा एवं हंसिता वर्मा ने युगल स्वागत गान से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विषय प्रवेश संयुक्त सचिव गोविंद कांत वर्मा के कराया। अध्यक्ष प्रभाकर कुमार ने स्वागत किया। संघ के सचिव नागेन्द्र राय ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। साहित्य सचिव रबीन्द्र कुमार रतन ने काव्यात्मक रचना सुनाई। सुधांशु चक्रवर्ती ने एक नाटक ‘मौत का सौदागर का अभिनय कर समा बांध दिया l विमलेदु सिन्हा, त्रिलोकी नाथ राय, नागेन्द्र राय, गोविन्द कांत वर्मा, ओम प्रकाश साह, पीपी किशोर, राजकुमार अधिवक्ता, मनोज कुमार अधिवक्ता, प्रो. गजेंद्र श्रीवास्तव, कमलन किशोर प्रसाद, विपिन कुमार , राजेश्वर प्रसाद सिंह आदि ने विचार रखे। हाजीपुर- 13- नगर के एसडीओ रोड स्थित वरिष्ठ नागरिक सेवा संघ की वार्षिक आम सभा में उपस्थित संघ के लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।