युवती को शादी की नीयत से किया गायब, प्राथमिकी दर्ज
जंदाहा। संवाद सूत्र दाहा थाना के एक गांव से एक लड़की को शादी की नीयत से बहला फुसलाकर गायब कर दिए जाने का प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।दाहा थाना के एक गांव से एक लड़की को शादी की नीयत से बहला फुसलाकर गायब...

जंदाहा। संवाद सूत्र जंदाहा थाना के एक गांव से एक लड़की को शादी की नीयत से बहला फुसलाकर गायब कर दिए जाने का प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में गायब लकड़ी की मां ने अपने ग्रामीण चंचल कुमारी एवं महुआ थाना के चकसैद निवासी सूरज कुमार साह के विरुद्ध जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बीते 29 मार्च की रात 9 बजे आरोपी चंचल कुमारी अपने मोबाइल से उनकी 17 वर्षीय पुत्री से बात कर उसे बहला फुसलाकर आरोपी सूरज कुमार साह के मुजफ्फरपुर जिला के कांटी स्थित डेरा पर उससे बात कर कहीं भेज दिया है। अपने स्तर से काफी खोजबीन किया, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। आशंका जताई गई है कि उनकी पुत्री को जबरन शादी करने के नियत से कहीं ले जाया गया है। पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।