युवती की हत्या कर शव गायब करने का मामला दर्ज
राघोपुर में 17 वर्षीय युवती रानी कुमारी की हत्या कर शव को गायब करने का मामला सामने आया है। युवती की मौसी प्रमिला देवी ने तीन हत्यारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपियों में अबोध राय, विनोद राय और...

राघोपुर। संवाद सूत्र जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पूर्वी पंचायत में 17 वर्षीय युवती की हत्या कर शव को गायब कर देने की मामला प्रकाश में आया है। युवती की मौसी पहाड़पुर पूर्वी निवासी प्रमिला देवी ने युवती की हत्या करने वाले तीन हत्यारों के खिलाफ जुड़ावनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें राघोपुर पूर्वी पंचायत निवासी अबोध राय, विनोद राय, रेखा देवी समेत चार लोगों को आरोपित किया है। वहीं उर्मिला देवी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि मेरी बहन की लड़की जिसका नाम रानी कुमारी 13 मई 2025 से घर से गायब थी। इसके बारे में पूछे जाने पर मेरे बहनोई अबोध राय ने कुछ नहीं बताया और बोला कि वह घर पर नहीं है।
आसपास के लोगों ने बताया गया कि रानी को उसके पिता अबोध राय, चाचा विनोद राय, चाची रेखा देवी राघोपुर पूर्वी पंचायत निवासी सब मिलकर हत्या कर शव को गायब कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।