प्रथम स्मृति दिवस पर याद किए गए डॉ व्रज कुमार पांडेय
साहित्यकारों, छात्रों, राजनीतिक हस्तियों, रंगकर्मियों, शिक्षकों , संस्कृतिकर्मियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि बाबू शिवजी राय मेमोरियल लाइब्रेरी हाजीपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया

हाजीपुर। संवाद सूत्र राज नारायण महाविद्यालय के प्रोफेसर, चार दर्जन पुस्तकों के लेखक, लाइब्रेरी के संरक्षक और राजनीतिक चिंतक डॉ व्रज कुमार पांडेय की प्रथम स्मृति पर सेमिनार का आयोजन किया गया। बाबू शिवजी राय मेमोरियल लाइब्रेरी हाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम साहित्यकारों, छात्रों, राजनीतिक हस्तियों, रंगकर्मियों, शिक्षकों , संस्कृतिकर्मियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया और व्यक्तित्व और कृतित्व पर सेमिनार में चर्चा की। अध्यक्षता सीपीआई के जिला सचिव अमृत गिरी ने की। विषय प्रवेश कराते हुए वामपंथी नेता अजय कुमार ने उनके राजनीतिक सोच उनके आंदोलनों और विचारों के समन्वय पर प्रकाश डाला। विधिज्ञ संघ के उपाध्यक्ष मुकेश रंजन भावुक होकर कहा कि वो नहीं होते तो सैकड़ों गरीब, दलित, वंचित धन और मार्गदर्शन के अभाव में एमए पीएचडी कर अध्यापक और सृजनकर्ता नहीं बनते।
उनके युवा छात्र वीरू पासवान जो बताया कि उनके पिता पाण्डेय सर घर के पास मजदूरी करते थे। उन्होंने बचपन में ही मुझे अपना लिया फिर वे शिक्षा के महत्व बता, पैसे देकर, पास रखकर मुझे इंसान बनाया। शिक्षक डॉ शिवबालक राय ने उनके पुस्तकों की चर्चा की। चिकित्सक और विद्वान डॉ नंदेश्वर प्रसाद सिंह ने उनके राजनीतिक और वैचारिक जुझारूपन और विचार पर एक इंच नहीं समझौता करने वाला जनयोद्धा कहा। रंगकर्मी एवं प्रगतिशील लेखक संघ के जिला सचिव क्षितिज प्रकाश ने कहा कि संपूर्ण भारत में डॉ पांडेय कि कद्र थी। वो जनपद के साहित्यिक सांस्कृतिक सेतु थे। राजनीति विज्ञान के उनके शिष्य रामानंद गुप्ता ने डॉ व्रज कुमार पांडेय को एक शैक्षणिक संत बताया। डॉ महेंद्र प्रियदर्शी उन्हें शोधकार्य और राजनीति विज्ञान के अद्वितीय प्राध्यापक बताया। संचालन कर रहे शोधछात्र और उनके शिष्य कुमार वीर भूषण ने अपने गुरु को अनेकों छात्रों के ईश्वरीय पिता के रूप में रेखांकित किया। अध्यक्षता कर रहे मजदूर कर्मचारी नेता अमृत गिरी ने कहा पाण्डेय जी वामपंथ के केंद्र और विचारक थे। वे कुलीन ब्राह्मण थे, लेकिन वंचितों, पिछड़ों और दलितों के मसीहा थे। रंगकर्मी कर्नल कुमार, अमर यादव, विवेक कुमार आदि ने भी बातें रखीं। अंत में लाइब्रेरी के प्रबंध निर्देशक राजेश पराशर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। हाजीपुर -10- सोमवार को डॉ व्रज कुमार पांडेय की प्रथम स्मृति पर आयोजित सेमिनार में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर की गई चर्चा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।