घर में छिपे 5 फीट का गेहुअन सांप को स्नेक रेस्क्यूटीम ने पकड़ा
जंदाहा। संवाद सूत्र घर में छिपे 5 फीट का गेहुअन सांप को स्नेक रेस्क्यूटीम ने पकड़ाघर में छिपे 5 फीट का गेहुअन सांप को स्नेक रेस्क्यूटीम ने पकड़ाघर में छिपे 5 फीट का गेहुअन सांप को स्नेक रेस्क्यूटीम ने...

जंदाहा। संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के अरनिया ब्राह्मण टोला वार्ड नंबर 7 में मंगलवार की देर संध्या में एक घर में छिपकर बैठा लगभग पांच फीट का गेहुअन सांप को स्नेक रेस्क्यूटीम द्वारा पकड़ा गया। बताया गया है कि अरनिया ब्राह्मण टोला में मंगलवार कि शाम भीषण गर्मी से त्रस्त जंगल से निकलकर एक गेहूअन सांप इसी गांव निवासी जीवन बीमा एजेंट कुमोद कुमार ठाकुर उर्फ गुल्लू ठाकुर के घर में घुस गया। इसके बाद गृह स्वामी में दहशत पैदा हो गया। बताया गया है कि गृह स्वामी घर के बाहर दरवाजे पर बैठा हुआ था। इसी बीच उनकी नजर उस सांप पर पड़ी। इसको लेकर लोगों ने हल्ला मचाया। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना सांप पकड़ने वालों समस्तीपुर जिला के बसही भिंडी गांव निवासी जयकुमार साहनी एवं सुजीत कुमार यादव द्वारा पहुंचकर उस विषैला सांप को पकड़ा। लोगों को उसने बताया कि ऐसी स्थिति आने पर लोग स्नेक रेस्क्यूटीव टैलेंटेड जय सहनी यूट्यूब चैनल बताया। उन्होंने लोगों को अपना मोबाइल नंबर 9576 2938 92 पर सूचित करने का आग्रह किया। जंदाहा-02- स्नेक रेस्क्यूटीम के द्वारा पकड़ा गया गेहुअन सांप को दिखाते हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।