विभिन्न मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
राघोपुर। संवाद सूत्र जुड़ावनपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार को अपने थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पश्चिमी पंचायत नया टोला गांव से दो चोर एवं राघोपुर पूर्वी पंचायत से एक फरार वारंटी समेत तीन आरोपी को गिरफ्तार...

राघोपुर। संवाद सूत्र जुड़ावनपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार को अपने थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पश्चिमी पंचायत नया टोला गांव से दो चोर एवं राघोपुर पूर्वी पंचायत से एक फरार वारंटी समेत तीन आरोपी को गिरफ्तार कर हाजीपुर जेल भेज दिया। जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि पहाड़पुर पश्चिमी पंचायत वार्ड नंबर सात नया टोला गांव से शीशम के पेड़ की लकड़ी को काटकर चुरा ले जाने के मामले के आरोपी भूषण राय, विजय राय को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि दोनों आरोपी ने पहाड़पुर पश्चिमी पंचायत निवासी विजय राय के शीशम के पेड़ को काटकर चुरा के ले गया था। वही राघोपुर पूर्वी पंचायत से फरार वारंटी सोनेलाल राय, पिता विलास राय को गिरफ्तार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।