Tragic Road Accident in Vaishali Authorities Investigate Causes and Implement Safety Measures ओवर स्पीड के कारण ट्रक ने मारी थी कार में टक्कर, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsTragic Road Accident in Vaishali Authorities Investigate Causes and Implement Safety Measures

ओवर स्पीड के कारण ट्रक ने मारी थी कार में टक्कर

जंदाहा में हुई भीषण दुर्घटना के बाद प्रशासन सतर्क जंदाहा में हुई भीषण दुर्घटना के बाद प्रशासन सतर्कजंदाहा में हुई भीषण दुर्घटना के बाद प्रशासन सतर्कजंदाहा में हुई भीषण दुर्घटना के बाद प्रशासन सतर्क

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 9 April 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
ओवर स्पीड के कारण ट्रक ने मारी थी कार में टक्कर

हाजीपुर। निज संवाददाता वैशाली जिले के जंदाहा के महिसौर गांव के पास मंगलवार के पहले सुबह हुई भीषण सड़क दुर्घटना स्थल का अधिकारियों की टीम में निरीक्षण किया। महुआ के एसडीओ के नेतृत्व में वरीय अधिकारियों की टीम ने घटना के कारणों की जांच की। इस दौरान पता चला कि ओवर स्पीड के कारण गाड़ियों की टक्कर हुई जिसमें कई लोगों की जान चली गई। गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर सड़क दुर्घटना के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है। घटना के तुरंत बाद अनुमंडल पदाधिकारी महुआ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी वैशाली एवं यातायात निरीक्षक की संयुक्त टीम ने घटनास्थल पर जाकर गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि कार और ट्रक के बीच टक्कर का प्रमुख कारण तेज गति था। दुर्घटनास्थल पर मौजूद भौगोलिक परिस्थितियां, जैसे अंधा मोड़ एवं खुला मार्ग,ओवरस्पीडिंग की और खतरनाक बना रहे थे। विशेषज्ञों ने यह भी बताया कि इस मार्ग पर गति नियंत्रण के लिए पर्याप्त भौतिक अवरोध नहीं थे। रबर स्पीड ब्रेकर लगेंगे इस गंभीर घटना के मद्देनजर प्रशासन ने तत्काल कई अहम निर्णय लिए हैं,ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके। इन निर्णयों में सबसे पहले उन स्थानों की पहचान कर वहां रबर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएंगे, जहां वाहन आमतौर पर तेज गति से चलते हैं, विशेषकर अंधे मोड़ों और घनी बस्तियों के निकट। स्पीड लिमिट कैमरे भी लगेंगे इसके साथ ही स्पीड लिमिट कैमरे लगाए जाएंगे जो बाहनों की गति को मापकर समृचालित चालान जारी करेंगे। इससे नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तारित कार्रवाई संभव होगी। यातायात नियंत्रण को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रशासन द्वारा प्रमुख चौराहों और संवेदनशील स्थलों पर पुलिस ट्रॉली की व्यवस्था की जाएगी.जिससे ट्रैफिक फ्लो को सुव्यवस्थित रखा जा सके और वाहन चालकों को लेन का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा सके। दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया ।इस कार्य में जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से सहयोग की अपील भी की गई है स्कूलों मिलेगी ट्रैफिक नियमों की शिक्षा विद्यालयों में भी बच्चों को यातायात नियमों की शिक्षा दी जाएगी। अनुमंडल के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किया जाएगा कि वे अपने विद्यालम में नियमित रूप से सड़क सुरक्षा से जुड़े सेमिनार, प्रतियोगिताएं और रैलियां आयोजित करें। इससे बच्चों में बचपन से ही यातायात नियमों के प्रति चेतना विकसित की जा सकेगी। स्थलों की पहचान करें जहां स्पीड ब्रेकर, स्पीड कैमरे और ट्रॉली की आवश्यकता है। इस संबंध में थानाध्यक्षों को दो दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।