अज्ञात वाहन की ठोकर से बच्चे की मौत
रविवार की सुबह ढाका घोड़ासहन रोड पर एक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक शिवम कुमार, जो अपने ननिहाल आया था, साइकिल चला रहा था। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर...

सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका घोड़ासहन रोड में चैनपुर ढाका ब्रह्मस्थान के समीप रविवार की सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बच्चे की मौत हो गयी। मृतक ढाका थानान्तर्गत बड़हरवा लखनसेन परसा टोला निवासी राजेश कुमार साह का पुत्र शिवम कुमार है। वह कुछ दिन पूर्व चैनपुर ढाका स्थित अपने ननिहाल में आया था। वह उपेन्द्र साह का नाती है। सुबह में वह अपने रश्तिेदार के साथ साइकिल से ढाका घोड़ासहन रोड में कहीं जा रहा था कि अज्ञात गाड़ी ने उसे ठोकर मार दिया और चालक गाड़ी लेकर भाग गया। जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए ढाका अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर ढाका थाना के अपर थानाध्यक्ष वंदना कुमारी अस्पताल पहुंच आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर मृतक के शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोतिहारी भेजा। मामले में परिजनों द्वारा अबतक थाने में आवेदन नहीं दिया गया है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।