अपने साथी के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की पहल
भागलपुर में, एक संविदा कर्मचारी प्रणव राज की आर्थिक स्थिति खराब है और उसकी किडनी फेल हो चुकी है। उसकी मां किडनी देने के लिए तैयार हैं। अन्य कर्मचारियों ने आर्थिक सहायता की अपील की है, लेकिन अभी भी...

भागलपुर, वरीय संवाददाता प्रखंड अस्पताल में संविदा पर कार्यरत साथी कर्मचारी के लिए अन्य कमिँयों के लिए बतौर आर्थिक सहायता रुपये का जुटान शुरू कर दिया है। सीएचसी रंगरा में कार्यरत प्रणव राज की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जबकि उसकी किडनी फेल हो चुकी है और उसका किडनी ट्रांसप्लांट जरूरी है। किडनी देने के लिए जहां उसकी मां तैयार है तो वहीं किडनी ट्रांसप्लांट के लिए संविदा पर तैनात अन्य कर्मियों ने अपने व्हाट्सअप ग्रुप पर आर्थिक सहायता की अपील की। कुछ लोगों ने तो आर्थिक सहायता देनी शुरू भी कर दी है, लेकिन अभी भी जरूरी रुपये जुटान का लक्ष्य कोसों दूर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।