Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsAll India Postal Employees Union Meeting in Bhagalpur Strengthening Organization and Farewell Ceremony
संगठन मजबूती को ले ऑल इंडिया पोस्टल इंप्लाइज यूनियन की बैठक
भागलपुर में ऑल इंडिया पोस्टल इंप्लाइज यूनियन ग्रुप (सी) की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें 11 डाक प्रमंडलों के अधिकारी और सदस्य शामिल हुए। सदस्यों ने संगठन की मजबूती पर चर्चा की और विदाई समारोह में...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 14 April 2025 12:19 AM
भागलपुर, वरीय संवाददाता ऑल इंडिया पोस्टल इंप्लाइज यूनियन ग्रुप (सी) के सदस्यों ने रविवार को सर्किल वर्किंग कमेटी बैठक व विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस क्रम में संगठन मजबूती को लेकर सदस्यों ने विस्तृत चर्चा की। आयोजन में भागलपुर समेत कुल 11 डाक प्रमंडलों के यूनियन अधिकारी व सदस्य पहुंचे। इस क्रम में सभी ने अपनी बात मजबूती से विभाग के पास रखने की बात कही। इस दौरान यूनियन के राज्य स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। मौके पर मिनसार आलम को विदाई दी गई। इस अवसर पर यूनियन के भागलपुर प्रमंडलीय सचिव अजय आजाद समेत 11 प्रमंडलों के सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।