I am not in the Parliament otherwise I alone would have been enouge Lalu called RSS and BJP naive on Wakf Bill संसद में नहीं हूं, वरना अकेला ही काफी था; वक्फ बिल पर संघ, भाजपा को लालू ने नादान बताया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़I am not in the Parliament otherwise I alone would have been enouge Lalu called RSS and BJP naive on Wakf Bill

संसद में नहीं हूं, वरना अकेला ही काफी था; वक्फ बिल पर संघ, भाजपा को लालू ने नादान बताया

वक्फ बिल पर आरजेडी चीफ लालू यादव ने संघ और बीजेपी को नादान बताया है, और कहा कि तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो, लेकिन हमने सदा वक्फ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है। अफसोस है कि मैं सदन में नहीं हूं, वरना अकेला ही काफी होता।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, patnaThu, 3 April 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
संसद में नहीं हूं, वरना अकेला ही काफी था; वक्फ बिल पर संघ, भाजपा को लालू ने नादान बताया

वक्फ संशोधन बिल बुधवार को लोकसभा में पास हो गया। लेकिन अभी भी वक्फ पर सियासी रार छिड़ी हुई है। इस बीच आरजेडी चीफ लालू यादव ने संघ और बीजेपी को निशाने पर ले लिया है। सोशल मीडिया एक्स पर लालू यादव ने कहा कि मुझे अफसोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूं, अन्यथा अकेला ही काफी था।

एक्स पर पोस्ट करते हुए लालू यादव ने कहा कि संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो, लेकिन हमने सदा वक्फ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है, और बनवाने में मदद की है। मुझे अफ़सोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूं, अन्यथा अकेला ही काफी था। सदन में नहीं हूं तब भी आप लोगों के ख़्यालों, ख़्वाबों, विचारों और चिंताओं में हूं, यह देख कर अच्छा लगा। अपनी विचारधारा, नीति और सिद्धांतों पर प्रतिबद्धता, अड़िगता और स्थिरता ही मेरे जीवन की जमा पूंजी है। लालू ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया है।

आपको बता दें वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में चर्चा के दौरान बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लालू यादव के एक पुराने बयान का जिक्र करते हुए विपक्ष को घेरा था। शाह ने कहा था कि लालू यादव ने 2013 में वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकने के लिए कड़ा कानून लाने की मांग की थी, और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी उस इच्छा को पूरा किया है। इसी बयान के संदर्भ में लालू के बयान को पलटवार के तौर पर देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें:मुस्लिमों की पीठ में खंजर घोंपा.. वक्फ बिल पर नीतीश और चिराग को कांग्रेस ने घेरा
ये भी पढ़ें:वक्फ में गड़बड़ तो है, राज्यपाल आरिफ खान बोले- इतनी संपत्ति और वेतन को पैसे नहीं
ये भी पढ़ें:संसद में वक्फ बिल, बिहार में पुलिस अलर्ट; बवाल की आशंका पर कड़ी नजर

आपको बता दें लालू यादव दिल्ली एम्स में भर्ती हैं, जहां उनकी पीठ और हाथ पर हुए घाव की सर्जरी की गई। फिलहाल उनकी सेहत में सुधार है। वहीं इस मामले पर तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार को घेरा। उन्होने कहा कि जदयू अब पूरी तरह बीजेपी बन गई है। जो कथाकथित पार्टियां खुद को सेक्युलर कहती थीं, उनका पर्दाफाश हो गया है।