बिहार में विकास नहीं दिख रहा तो इलाज कराएं; लालू, कांग्रेस, कम्यूनिस्ट पार्टी पर नित्यानंद राय बरसे
- नित्यानंद राज ने कहा है कि विपक्ष के नेताओं को बिहार में विकास नहीं दिखता। उन्हें इलाज कराना चाहिए।

बीजेपी के चाणक्य और केंद्रीय गृह मंत्री के बिहार दौरे और चुनावी शंखनाद से बिहार भाजपा में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि एनडीए की सरकार में बिहार के विकास के शाह की गर्जना से विपक्षी दल असहमत हैं। खासकर लालू प्रसाद की राजद, कांग्रेस और महागठबंध के अन्य दलों ने बीजेपी के दावों को जुमला करार दिया है। इस पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की तीखी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा है कि अगर विपक्ष को विकास नहीं दिख रहा है तो उन्हें इलाज करना चाहिए।
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि अमित शाह का बिहार दौरा राज्य के लिए अभूतपूर्व रहा। उन्होंने प्रदेश को कई सौगातें दी। लेकिन विपक्ष को कुछ दिख ही नहीं रहा है।जंगलराज वाले परिवारवादी पार्टी के लोग जिन्हें विकास से नफरत था,वे कहते हैं कि विकास नहीं हो रहा है जबसे बिहार में एनडीए की सरकार बनी। ऐसे लोगों से कहना है कि जरा आंख से चश्मा हटाएं और जनता की आवाज को अपने कानों से सुनिए। ये लोग न देखते हैं और न सुनते हैं। बहरे और अंधे की तरह बोलते हैं। ऐसे लोगों को इलाज कराने की जरूरत है।
अमित शाह के दौरे के बाद पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा था कि फिर एक झूठ बोला गया। कहा कि राज्य में चुनाव है तो इन लोगों को बिहार से प्रेम हो गया है। लेकिन चुनाव के बाद सब ठंडा पड़ जाएगा।कहा कि लालू यादव को गाली देना इन लोगों के लिए फैशन बन गया है। चुनाव में ये लोग बड़ी बड़ी घोषणाएं करते हैं लेकिन बाद में मात्र घोषणा बनकर रह जाती हैं।
रविवार को अमित शाह ने दो बड़े कार्यक्रमों में भाग लिया। पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में केंद्र और राज्य की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया तो गोपालगंज में जनसभा को संबोधित किया। दोनों आयोजनों में लालू प्रसाद शाह के निशाने पर रहे।