If development not visible get treatment of eyes ears Nityanand Rai lashes out at Lalu Congress Communist Party बिहार में विकास नहीं दिख रहा तो इलाज कराएं; लालू, कांग्रेस, कम्यूनिस्ट पार्टी पर नित्यानंद राय बरसे, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़If development not visible get treatment of eyes ears Nityanand Rai lashes out at Lalu Congress Communist Party

बिहार में विकास नहीं दिख रहा तो इलाज कराएं; लालू, कांग्रेस, कम्यूनिस्ट पार्टी पर नित्यानंद राय बरसे

  • नित्यानंद राज ने कहा है कि विपक्ष के नेताओं को बिहार में विकास नहीं दिखता। उन्हें इलाज कराना चाहिए।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 31 March 2025 03:04 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में विकास नहीं दिख रहा तो इलाज कराएं; लालू, कांग्रेस, कम्यूनिस्ट पार्टी पर नित्यानंद राय बरसे

बीजेपी के चाणक्य और केंद्रीय गृह मंत्री के बिहार दौरे और चुनावी शंखनाद से बिहार भाजपा में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि एनडीए की सरकार में बिहार के विकास के शाह की गर्जना से विपक्षी दल असहमत हैं। खासकर लालू प्रसाद की राजद, कांग्रेस और महागठबंध के अन्य दलों ने बीजेपी के दावों को जुमला करार दिया है। इस पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की तीखी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा है कि अगर विपक्ष को विकास नहीं दिख रहा है तो उन्हें इलाज करना चाहिए।

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि अमित शाह का बिहार दौरा राज्य के लिए अभूतपूर्व रहा। उन्होंने प्रदेश को कई सौगातें दी। लेकिन विपक्ष को कुछ दिख ही नहीं रहा है।जंगलराज वाले परिवारवादी पार्टी के लोग जिन्हें विकास से नफरत था,वे कहते हैं कि विकास नहीं हो रहा है जबसे बिहार में एनडीए की सरकार बनी। ऐसे लोगों से कहना है कि जरा आंख से चश्मा हटाएं और जनता की आवाज को अपने कानों से सुनिए। ये लोग न देखते हैं और न सुनते हैं। बहरे और अंधे की तरह बोलते हैं। ऐसे लोगों को इलाज कराने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:नीतीश मुखौटा, अमित शाह और अधिकारी चला रहे सरकार: प्रशांत किशोर

अमित शाह के दौरे के बाद पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा था कि फिर एक झूठ बोला गया। कहा कि राज्य में चुनाव है तो इन लोगों को बिहार से प्रेम हो गया है। लेकिन चुनाव के बाद सब ठंडा पड़ जाएगा।कहा कि लालू यादव को गाली देना इन लोगों के लिए फैशन बन गया है। चुनाव में ये लोग बड़ी बड़ी घोषणाएं करते हैं लेकिन बाद में मात्र घोषणा बनकर रह जाती हैं।

ये भी पढ़ें:अयोध्या के बाद बिहार की बारी, माता सीता का बनेगा भव्य मंदिर; अमित शाह का ऐलान

रविवार को अमित शाह ने दो बड़े कार्यक्रमों में भाग लिया। पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में केंद्र और राज्य की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया तो गोपालगंज में जनसभा को संबोधित किया। दोनों आयोजनों में लालू प्रसाद शाह के निशाने पर रहे।

ये भी पढ़ें:नीतीश आवास पर 45 मिनट रुके अमित शाह, एनडीए की अहम बैठक में क्या हुआ तय?
ये भी पढ़ें:लाज नहीं आती,गौ माता का चारा खा गए; लालू पर बरसे अमित शाह
ये भी पढ़ें:लालू ने परिवार को सेट किया, नीतीश-मोदी ने विकास की राह दिखाई: अमित शाह