Hindi Newsबिहार न्यूज़In a land dispute, brother in law beat his sister in law to death mourning in the family on Holi
जमीन विवाद में देवर ने भाभी को पीट-पीटकर मार डाला, होली पर परिवार में मातम
मधुबनी में जमीन विवाद में देवर ने भाभी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जिसमें मृतका का बेटा भी घायल हो गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
sandeep हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 15 March 2025 07:32 PM

मधुबनी जिले में होली के दिन हुई हिंसक झड़प में महिला की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि देवर ने भाभी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना खजौली थाना के दतुआर गांव की है। जब चापाकल पर पानी भरने के दौरान दोनों के बीच गाली गलौज के साथ मारपीट शुरू हो गई। इस बीच रुण कुमार सिंह की पत्नी रेखा रानी को उसके देवर ने बांस के बल्ले से सिर पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतका का बेटा घायल है।
घटना की सूचना पर खजौली सदर-2 एसडीपीओ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह सीएचसी पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं हत्या की इस खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। वहीं आरोपी देवर की तलाश पुलिस ने तेज कर दी।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।