भागलपुर में युवक की चाकू गोदकर हत्या, हाइवे पर पड़ा मिला शव; होली पर घर में मातम
भागलपुर जिले में एक युवक की चाकू गोदकर कर दी गई। उसका शव नेशनल हाइवे 80 पर पड़ा हुआ मिला। मौत की सूचना मिलने पर युवक के घर पर कोहराम छा गया है। होली की खुशियां मातम में बदल गई हैं।

बिहार के भागलपुर जिले में होली पर एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। घटना सबौर थाना क्षेत्र में एनएच 80 पर ब्राह्मण टोला कैनरा बैंक के पास की है। पुलिस ने शुक्रवार सुबह एक टू-व्हीलर गाड़ी के शोरूम के पास छात्र का शव स्थानीय लोगों की सूचना पर बरामद किया। छात्र की पहचान तिलकामांझी थाना क्षेत्र के खंजरपुर निवासी राजीव रंजन उर्फ मंटू के 19 वर्षीय पुत्र वैभव विशेष के रूप में हुई है। उसको पेट छाती में चाकू मारने के बाद गला भी रेत दिया गया है। बताया जा रहा है कि वह रात में एक लड़की से मिलने गया था। उसके बाद देर रात उसकी हत्या कर दी गई।
मृतक मूल रूप से खरीफ थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। अपने मां बाप का इकलौता पुत्र था। परिजन ने बताया कि कि गुरुवार रात में 10 बजे के बाद बिना बताए वैभव घर से निकला था। फिर सुबह सबौर पुलिस के द्वारा उसकी मौत की सूचना मिली। पुलिस इस मामले में हर बिंदु पर जांच कर रही है। हालांकि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस के द्वारा खंगाला गया। इसमें पाया गया कि कैनरा बैंक के समीप से चाकू लगने के बाद युवक गुरुवार की रात्रि लगभग 2:00 बजे भाग कर 200 फीट आगे जाकर दो पहिया वाहन शोरूम के समीप गिर गया और दोबारा फिर उठने का प्रयास किया। बल्कि उठ नहीं पाया और वहीं उसकी मौत हो गई।
केनरा बैंक के समीप यात्री शेड में जमीन पर खून के धब्बे पाए गए हैं। पुलिस की प्राथमिक छानबीन ऐसी बातें सामने आ रही कि मृतक छात्र सबौर के एक मोहल्ले में एक लड़की से मिलने के बाद निकला था। पुलिस लड़की को थाने में लाकर घटना को लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं घटनास्थल के आसपास से भी पुलिस इस मामले में दो-तीन लोगों को थाने पर लाकर पूछताछ कर रही है।
एक और युवक पर भी हुई चाकूबाजी
इधर गुरुवार की देर रात्रि लगभग 2:00 बजे के बाद सबौर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर भिटठी निवासी आनंदी ठाकुर के पुत्र राज किशोर ठाकुर को भी सबौर स्टेशन के समीप चाकू मार देना का मामला सामने आया है। उसे चाकू छाती में मारा है और एक निजी अस्पताल में परिजन उसका इलाज करवा रहे हैं।
घायल के परिजन ने बताया कि सबौर स्टेशन के समीप अपने साथियों के साथ काम पर जा रहा था कि 2:00 बजे रात्रि के बाद किसी ने चाकू मार दिया और भाग गया। घायल अवस्था में राजकिशोर ठाकुर अपने साथियों को सूचना दिया और परिजन को बुलाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस दोनों मामले में गंभीरता से जांच कर रही है। वहीं जिला से भी वरिय पुलिस अधिकारी घटना की जांच को लेकर पहुंच रहे हैं।